NEET में धांधली को लेकर निकाला मशाल जुलूस:NSUI ने जताया विरोध, सिर पर बांधी काली पट्‌टी, शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा

एन.एस.यू.आई ने नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार से मशाल जुलूस निकाला। छात्रों ने हाथो में मशाल लेकर व केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुऐ व सिर पर काली पट्टी बांधकर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की। छात्र नेता अंकित घारू के नेतृत्व में नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वारा से एक मशाल जुलूस केसरगंज गोल चक्कर तक निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए केन्द्र सरकार में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। इनका कहना रहा कि जिस तरह से हॉल ही में नीट परीक्षा में जो धांधली उजागर हुई है, उससे कई छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में आ गया है। साथ ही उनके अभिभावक जिन्होने लाखों रूपए लगाकर अपने बच्चो को अध्ययन कराया, उन पर भी गाज गिरी है। अहंकार भरी सरकार में प्रत्येक पेपर का लीक होना आम बात हो गई है और 18 जून को UGC NET का एग्जाम से पहले ही पेपर लीक व उसके बाद पेपर रद्द करना युवाओं के साथ कुठाराघात है। नीट के पेपर को रद्द किया जाए और जल्द से जल्द दोबारा आयोजित कराया जाए। साथ ही जो भी इस कृत्य में शामिल है उन दोषियो के खिलाफ सीबीआई को जांच करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में छात्रों के साथ इस तरह का कुठाराघात ना हो। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव सुनील लारा, ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड, धर्मेद्र शर्मा, मनीष सेन, मधुसूदन पराशर, समर तेजी, पवन सिसोदिया, उमेश टांक, ध्रुवीका, विलास, संदीप, सिसोदिया राहुल जाजोटर, दिनेश गुर्जर, वियन खान, मोहित मल्होत्रा, मयूर, फैजल खान, मनिंदर मीना, हितेश सिद्धार्थ गोठवाल, कुणाल सांवरिया, हिमांशु लक्की हाडा, शुभमकांत जयश बालोटीया जितेश, मनीष बोहरा, लोकेश सुवासिया, दीपसा, सुनील असनानी, अरुण डोलिया, खुशाल चौहान, सुहान, भावेश, ईश्वर, प्रकाश जाटोलिया आदि मौजूद रहे। पढें ये खबर भी… बस स्टैंड पर विवाद, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड:दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराए मामलें, पुलिस जांच में जुटी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार देर रात चैकिंग के लिए पहुंची जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) में शामिल पुलिसकर्मियों व कुछ युवकों में विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए। आईजी ने टीम में शामिल दो हैड कॉन्स्टेबल व तीन कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *