IIT NIT जोसा काउंसलिंग 2024:वेरिफिकेशन अथॉरिटी के कांटेक्ट डिटेल जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स की बढ़ी परेशानी

देश के आईआईटी एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है। जोसा द्वारा प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय समाप्त हो गया है। ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान स्टूडेंट्स के अपलोड किये गए डाक्यूमेंट्स में कोई भी कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा उन्हें क़्वेरी भेजकर सूचित जा रहा है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स में कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा कोई भी क़्वेरी आई है, उन्हें 26 जून शाम 5 बजे तक उस क़्वेरी का रिस्पांस कर अपने मांगे गए सही डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा होगा। नहीं तो उनकी आवंटित सीट केन्सिल कर दी जाएगी और वे जोसा काउंसलिंग के आगे के सभी राउंड से बाहर हो जाएंगे। इस साल जोसा द्वारा ना तो कोई वेरिफिकेशन अथॉरिटी का कांटेक्ट नंबर दिए गए है। और ना ही उनका कोई ईमेल आईडी दिया गया है। जहां स्टूडेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान आई क़्वेरी के लिए सीधे संपर्क कर सके, जबकि पहले इनके कांटेक्ट नंबर दिए जाते थे। जहा स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिपोर्टिगं में आई क़्वेरी पर जरुरत पड़ने पर उनसे संपर्क कर अपनी परेशानी का समाधान कर लेता था। सीट वेरिफिकेशन का कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स असमंजस में एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार स्टूडेंट्स को जोसा काउन्सलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए तीनो स्टेप पुरे करने के बाद उन्हें जोसा द्वारा डोक्युमेंट्स वेरिफाई कर सीट कन्फर्मेशन का इंतज़ार करते दिखाई दे रहे है क्योकि बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे है जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली परन्तु अभी तक उनके सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं हुए है और ना ही उनकी आवंटित सीट का कन्फर्मेशन आया है ऐसे में ये स्टूडेंट्स अस्मजस में है।
काउंसलिंग ऑप्शन बदलने का मौका एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जिन स्टूडेंट्स को प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ था और उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फ्लॉट, स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को चुना लिया है , उन्हें पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दुबारा अपने द्वारा प्रथम काउंसलिंग विकल्प को बदलने का अवसर दे दिया गया है। स्टूडेंट्स फ्लॉट, स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को बदलकर आगे की काउंसलिंग में जाना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट पर लॉगिन कर दिए गए काउंसलिंग विकल्प पर जाकर अपने काउन्सलिंग ऑप्शन को स्विचओवर 26 जून शाम 5 बजे तक कर सकते है। स्टूडेंट्स फ्लॉट ऑप्शन को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड ऑप्शन को फ्लॉट व फ्रीज में एवं फ्रीज़ को फ्लोट या स्लाइड में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *