CM 30 को आएंगे टोंक:किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की बढ़ी राशि उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 30 जून को कृषि उपज मंडी टोंक में राजस्थान के 65 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की बढ़ी हुई राशि उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। टोंक में प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही यात्रा की आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुलिस विभाग को यात्रा की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग, सार्वजनिक निर्माण को हैलीपेड, सेफ हाउस, सुगम सड़क मार्ग, नगर परिषद को अग्निशमन, सफाई, मोबाइल शौचालय, चिकित्सा विभाग को एंबुलेंस एवं मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिजली निगम को कार्यक्रम स्थल प बिजली आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिये। बैठक में ADM सुरेश चौधरी, एएसपी सरिता सिंह, सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा इससे पूर्व कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने वीआईपी एवं आमजन के प्रवेश, पार्किंग, सेफ हाउस, डोम, स्टेज एवं हेलीपेड आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी की जानकारी लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *