बीएससी नर्सिंग परीक्षा दे रहा डमी परीक्षार्थी पकड़ा

राजकीय नर्सिंग कॉलेज (अलवर) में शुक्रवार को बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर की पूरक परीक्षा के दौरान िबहार के छात्र की जगह परीक्षा देते डमी कैंडीटेट पकड़ा गया है। आरोपी तरुण कुमार (21) भिवाड़ी के एथेना नर्सिंग कॉलेज के छात्र हैं। मूल परीक्षार्थी गौतम कुमार निवासी चंपारन भी इसी कॉलेज में पढ़ता है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज अलवर के प्रिंसिपल संदीप अवस्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर की पूरक परीक्षा शुरू हुई। वीक्षक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक छात्र के चेहरे का प्रवेश पत्र में लगी फोटो से मिलान नहीं हुआ। शक होने वीक्षक ने गहराई से पड़ताल की। पता चला कि परीक्षा दे रहा युवक तरुण कुमार पुत्र हरिसिंह निवासी विलासपुर-खलीलपुरी थाना तिजारा है, जो मूल परीक्षार्थी गौतम कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी चंपारण (बिहार) की जगह परीक्षा देने आया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह भिवाड़ी के एथेना नर्सिंग कॉलेज का छात्र है। मूल परीक्षार्थी गौतम भी इसी कॉलेज में पढ़ता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है। केंद्र पर कुल 22 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *