प्राइवेट स्कूल संगठन ने अवैध स्कूल और कोचिंग बंद करने की मांग की

मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान अलवर ने बिना मान्यता के चल रहे अवैध स्कूल व कोचिंग के खिलाफ शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष लालाराम ठाकुर ने बताया कि अलवर जिले में अवैध कोचिंगों एवं कम मान्यता वाली स्कूलों द्वारा 12वीं तक के छात्रों का डमी प्रवेश लेकर विद्यालय संचालन किया जा रहा है। जगह-जगह कर इस तरक के कोचिंग संस्थानों ने शिक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी हैं। जिससे सरकार के प्रवेश उत्सव आदेश मजाक बनकर रह गए हैं। यहीं नहीं बिना मान्यता प्राप्त चल रहे कोचिंग, प्लस स्कूलों से राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन कोचिंग प्लस स्कूलों की कोई जवाबदेही भी नहीं है। अचानक कोई घटना घटित हो जाती है तो यह कोचिंग बंद करके भाग जाते हैं। कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई करने की बजाय शिक्षा विभाग गहरी नींद में है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि समय रहते शिक्षा विभाग एवं प्रशासन नहीं जगते हैं तो आगामी रणनीति बनाकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगाl एवं आवश्यकता पड़ने पर सरकार का घेराव भी किया जाएगा। ज्ञापन दौरान कोषाध्यक्ष भगवान स्वरूप शर्मा, सुनील बिलखा, मोहित शर्मा विनोद शर्मा, मिडिया प्रभारी ओपी शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा, बलराम सिंह सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। अलवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *