थानागाजी में 54 मिलीमीटर बारिश हुई

जिले में गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार शाम 5 बजे तक 24 घंटे के दौरान अलवर जिले में सर्वाधिक बारिश थानागाजी में 54 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों के चहरे खिल गए हैं। खरीफ की फसल की बुआई की तैयारी शुरू कर दी है। शहर में गुरुवार रात तेजी से आकाशीय बिजली चमकी। रात 2.30 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह 8.15 बजे तक जारी रहा। इस दौरान तहसील में 29 और सिंचाई विभाग कार्यालय में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर में खास स्कूल के पास लक्ष्मीदत्त वाली गली में दोपहर तक बरसात का पानी भरा रहा। इससे लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हुई। आरआर कॉलेज की तरफ काली मोरी ओवरब्रिज के नीचे भी यही हाल था। उधर, लाल डिग्गी में इस बार बरसात का पानी आया है। कहां कितनी बारिश हुई : जल संसधान विभाग के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार शाम 5 बजे तक अलवर जिले के थानागाजी में 54, बहादुरपुर में 44, रामगढ़ में 37, अलवर तहसील में 29, सिंचाई विभाग कार्यालय पुराना कलेक्ट्रेट में 21, गोविंदगढ़ में 18, सोड़ावास में 15, सिलीसेढ़ में 10, मालाखेड़ा और राजगढ़ में 8-8 लक्ष्मगणढ़ में 6, कठूमर में 5 मिलीमीटर बारिश हुई। खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास में 35, तिजारा में 5, टपूकड़ा में 4 मिलीमीटर बारिश हुई। कोटपुतली- बहरोड़ जिले में बानसूर में 34 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *