जिले के 82 केंद्रों पर कल होगी प्री डीएलएड परीक्षा में शामिल होंगे 29 हजार 40 स्टूडेंट

प्री डीएलएड परीक्षा रविवार को जिले के 82 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 29 हजार 40 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला मुख्यालय के अलावा 2 परीक्षा केंद्र चिकानी में और 4 मालाखेड़ा में बनाए गए हैं। परीक्षा में नकल की रोकथाम व लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं से सबक लेते हुए इसमें पुलिस व प्रशासन को भी शामिल किया गया है। तकनीकी खामी के कारण फोटो मिसमैच होती है तो अभ्यर्थी आईडी प्रूफ के साथ देंगे अंडरटेकिंग और सही फोटो लगाएंगे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 12 बजे तक होंगे और परीक्षा का समय 12.30 बजे से 3.30 बजे तक का रहेगा। हर कमरे में एक वीक्षक सरकारी व एक निजी रहेगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। पिछले पांच साल से यह परीक्षा पंजीयक शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में डाइट एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से कराई जा रही थी, लेकिन इस बार परीक्षा की एजेंसी को बदलकर इसका जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा को दिया गया है। सरकार की ओर से निजी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्राधीक्षक सरकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 82 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक महिला व एक पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में डीएलएड की 25 हजार 920 सीटें हैं। जिला समन्वयक प्रो. डॉ. अशोक आर्य ने बताया कि बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट predeledraj2024.in से डाउनलोड कर अनुदेशों का अध्ययन कर लें। किसी भी तरह की समस्या पर समन्वयक कार्यालय में 9414789734 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। d d पर्यवेक्षकों और परीक्षा केंद्राधीक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र लगाया वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से रविवार को होने वाली प्री डीएल एड परीक्षा 2024 के आयोजन के क्रम में नोडल केंद्र बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षकों और परीक्षा केंद्राधीक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र लगाया गया। प्री डीएल एड परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ. अशोक आर्य एवं अतिरिक्त जिला समन्वयक डॉ. कर्मवीर सिंह ने परीक्षा के आयोजन के संबंध में पर्यवेक्षकों, केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नेकी राम भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *