जलदाय विभाग की बदइंतजामी से शहर त्रस्त, अफसरों के पास ना समाधान ना भरोसेमंद जवाब

अलवर जलापूर्ति में जलदाय िवभाग की बदइंतजामी का िसलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कई मोहल्लों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। बरसात के मौसम बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। सुनवाई नहीं होने के कारण लोग अब शिकायत करते-करते थक गए हैं। श्यालालपुरा, खदाना व पड़ाव की चक्की मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पानी की पाइप लोगों का जाल बिछा हुआ है। पानी की पाइप लाइनें नालियों में से जा रही हैं। पानी की पाइप लाइन लीक होने के कारण घरों में गंदा पानी आता है। अन्य जगह से पानी लाकर काम चलाना पड़ता है। पार्षद कैलाश कोली का कहना है कि जलदाय विभाग में कई बार लिखित में शिकायत दे दी। एक दो बार अधिकारी आए भी देखकर चले गए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। श्योपुरा मोहल्ला का एक युवक मई महीने में गंदा पानी के कारण बीमार हो चुका है। इधर बजाजा बाजार के लोगों का कहना है कि हमारे यहां एक दिन छोड़कर एक दिन सुबह के समय 15-20 मिनट पानी सप्लाई होता है। करीब 10 मिनट गंदा और बदबूदार पानी आता है। जो पीने के लायक दूर की बात कपड़े धोने लायक भी नहीं है। इधर गोपाल टाकीज के सामने स्थित गुर्जर वाली गली, नला शीश गिरान और सिविल लाइन के रणजीत सिंह, शैलेंद्र शर्मा, वेदप्रकाश, अजीत जैन, अनिता, भूपेंद्र गोयल, पूर्व पार्षद बेबी शर्मा , राहुल माथुर सहित लोगों का कहना है कि पाइप लाइन में मिटटी व गंदगी आने के कारण पिछले कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। हमारे यहां मनुमार्ग स्थित पानी की टंकी और बोरिंग पानी आता है। टंकी से पानी सप्लाई एक दिन छोड़कर होती सुबह के समय जबकि बोरिंग का पानी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक सप्लाई होता है। टंकी जो पानी सप्लाई होता है वह गंदा आता है। पार्षद अविनाश खंडेलवाल का कहना है िक जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार मोहल्ले में गंदा पानी आने की शिकायत की। कर्मचारी आता है देखकर चला जाता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। दाउदपुर: 2 माह से सप्लाई नहीं, दूसरे क्षेत्रों से ला रहे गिर्राज दर्शन कॉलोनी दाउदपुर के लोगों का कहना है कि पहले बोरिंग का पानी आता था। दो महीने से बिलकुल पानी आना बंद हो गया है। अन्य जगह से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है। गोपाल टॉकीज क्षेत्र में लीकेज से बर्बाद पानी सड़क पर बहता रहता है गोपाल टॉकीज के पास बोरिंग की पाइप लाइन लीक है। जब पानी सप्लाई के लिए बोरिंग चलती है उस समय पानी की पाइप लाइन से सड़क पर पानी बहता रहता है। हालाकि लोगों की ओर से पानी की टूटी पाइप पर पन्नी बांधकर बहते हुए पानी रोकने का प्रयास किया जो असफल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *