अलवर में मोती डूंगरी पर लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा

महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य और देशभक्ति की गाथा की गूंज अब जल्द ही अलवर में भी सुनाई देगी। 7 साल के संघर्ष के बाद शहरवासियों का सपना साकार होने जा रहा है। मोती डूंगरी स्थित महाराणा प्रताप पार्क में महाराणा प्रताप की भव्य अष्टधातु की मूर्ति लगाई जाएगी। यह लोगों को वीर शिरोमणि शूरवीर महाराणा प्रताप की विषम परिस्थितियों में पीछे नहीं हटने व सदैव सत्य, धर्म और राष्ट्रहित के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगी। 2017 में नगर विकास न्यास की 289वीं बैठक में तत्कालीन यूआईटी चेयरमेन देवी सिंह शेखावत की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप पार्क को डवलप करने के लिए 70 लाख रुपए पास किए गए। इसमें 40 लाख रुपए की लागत से मोती डूंगरी के दक्षिण में पार्क का विकास कार्य और 30 लाख की लागत से महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाना प्रस्तावित था। पार्क का काम समय पर पूरा हो गया, लेकिन मूर्ति लगाने का कार्य फाउंडेशन तक ही होकर रह गया। 2018 में राज्य सरकार बदलते ही यह राजनीति की भेंट चढ़ गया। श्री महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि मूर्ति लगाने को लेकर समिति ने पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री टीका राम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को कई बार ज्ञापन दिए। संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को व्यक्तिगत मिलकर भी अवगत कराया। समिति के संरक्षक और पूर्व विधायक ज्ञान देव आहुजा ने भी यूआईटी को इसके बारे कई बार पत्र लिखे। वन मंत्री संजय शर्मा ने भी विधानसभा में यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। हाल ही में हुई यूआईटी की बैठक में मूर्ति लगाने को लेकर 40 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया, जिससे शहर में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की कवायद पूरी होगी। 7 साल में 10 लाख रुपए बढ़ी लागत : महाराणा प्रताप की मूर्ति पर राजनीति होने के कारण इसका असर समय के साथ-साथ मूर्ति की लागत पर भी पड़ा। 7 साल पहले 30 लाख रुपए लागत प्रस्तावित थी, वही अब यह 40 लाख रुपए हो गई। राजनेताओं के अहम की लड़ाई की वजह से सरकार को 10 लाख रुपये अतिरिक्त लगाने पड़ रहे हैं। 12 फीट ऊंची 1200 किलो वजनी होगी मूर्ति : चेतक पर सवार हाथ में भाला लिए महाराणा प्रताप की शौर्य की कहानी कहती मूर्ति की ऊंचाई 12 फीट होगी। मूर्ति करीब 1200 किलोग्राम वजन की होगी। मूर्ति पर पेटिना फिनिश पोलिश की जाएगी। ^महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के लिए टेंडर जारी हो चुका है। जल्द ही मोती डूंगरी स्थित पार्क में महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति लगाई जाएगी। – स्नेहल धायगुडे नाना, सचिव, नगर विकास न्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *