8 साल की बेटी सहित विवाहिता लापता:25 हजार नकद व जेवरात सहित 6 हजार पड़ोसियों से उधार भी ले गई

अजमेर जिले के ग्राम ककलाना निवासी एक विवाहिता अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापिस नहीं लौटी। विवाहिता के साथ उसकी 8 वर्षीय पुत्री भी है। पति का आरोप है कि पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात, 25 हजार नगद और पड़ौसी से 6 हजार रुपए उधार भी लेकर गई। ककलाना निवासी सलीम पुत्र बाबू ने सदर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उसकी पत्नी माया गत 19 जून को सुबह उसके पिता बाबू को पुत्री खुशबू को अस्पताल दिखाने की बात कहकर घर से निकली थी। इस दौरान वह काम पर गया हुआ था और शाम को 4 बजे पत्नी माया का उसके पास फोन आया कि वह अपने पिता के पास पीहर जा रही है और उसने फोन काट दिया। शाम 6 बजे वह अपने घर पंहुचा तो उसके पिता बाबू ने बताया कि उसकी पत्नी अस्पताल जाने की बात कहकर गई थी। लेकिन अभी तक वापिस नहीं लौटी। जिस पर उसने उसकी आस-पास तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लगा। इसके बाद वह अपने ससुराल ग्राम भर्तवा, भीम गया और पत्नी माया के बारे में पूछताछ की तो उसके ससुराल वालों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शिकायत में आरोप लगाया कि साले प्रकाश पुत्र लक्ष्मण व नानी सास सुगरा ने उसके साथ गाली गलौच कर वहां से भगा दिया। उसकी पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात, 25 हजार नगद और पड़ौसी से 6 हजार रुपए उधार भी लेकर गई है। सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तलाश के प्रयास शुरू कर दिए। (इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद) पढें ये खबर भी… जूनियर केमिस्ट भर्ती के लिए कल करें आवेदन:23 जुलाई लास्ट डेट; प्रोग्रामर के 352 पदों पर भर्ती का प्रोसेस जारी RPSC की ओर से निकाली गई कनिष्ठ रसायनज्ञ के एक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कल यानी 24 जून से कर सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 23 जुलाई 2024 की रात 12 बजे है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी:लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा; रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे अजमेर में 18 जून को लापता हुए 20 साल के संविदाकर्मी का शव कुएं में मिला तो ग्रामीणों ने कुएं के पास ही धरना दे दिया। पुलिस को शव नहीं निकालने दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़के की तलाश में लापरवाही बरती। ऐसे में आरोपियों ने उसका मर्डर कर कुएं में फेंक दिया। रविवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस की लापरवाही को माना और थाना इंचार्ज व हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *