783 साल का हुआ बूंदी, 1242 ईसवीं में हुई स्थापना:गणेश पूजन और शहनाई के सा​थ हुई महोत्सव की शुरूआत, सीएम ने दी बधाई

बूंदी का 783वां स्थापना दिवस उत्सवी अंदाज में मनाया जा रहा है। कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार को सुबह चौगान दरवाजे पर शहनाई वादन से हुई। इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बूंदी राजस्थान के गौरवशाली इतिहास संस्कृति और परंपराओं के विभिन्न रंग में सुशोभित हैं। इसके बाद गढ़ पैलेस में गणेश पूजन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पूजन कार्यक्रम में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पूर्व राजपरिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी,पुरुषोत्तम पारीक, राजकुमार दाधीच, अशोक शर्मा, हनुमान शर्मा,राजेंद्र शर्मा, पंडित रघुनंदन राज , देवस्थान विभाग मैनेजर राम सिंह, गढ़ गणेश के पुजारी विश्वनाथ शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। हैरिटेज वॉक की हुई शुरुआत
स्थापना दिवस के अवसर पर हैरिटेज वॉक शुरू हुई, जो शहर के चौगान गेट से खोजागेट होते हुए खेल संकुल पहुंची। छोटी काशी के जयकारे और अछि बूंदी क्लीन, ग्रीन बूंदी के नारों से शहर गूंज उठा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, शहर के गणमान्य लोग, स्काउट गाइड, छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, आगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे। आर्ट गैलरी में दिखी बूंदी की विरासत
आर्ट गैलेरी में चित्रकला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता हुई। जिससे बूंदी की विरासत को एक साथ देखने का मौका मिला। प्रसिद्ध चित्रशैली और प्रकृति की गोद में बूंदी जैसे कई आर्ट गैलेरी आकर्षण का केंद्र थे। 24 जून को सुखमहल, रानी जी बावड़ी, 84 खंभों की छतरी एवं राजकीय संग्रहालय बूंदी में पर्यटकों एवं आमजन के लिए प्रवेश की नि:शुल्क व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है। 1242 ईसवीं में हुई बूंदी की स्थापना
783 साल पुराने इस बूंदी शहर में पहाड़ी पर फोर्ट भी बना हुआ है। जिसमें विश्व प्रसिद्ध चित्र शैली सहित कई देखने लायक चीजें हैं। जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक हर साल हजारों की संख्या में आते हैं। शहर के बाल चांद पाडा स्थित तारागढ़ फोर्ट 1354 में बनाया गया था। बूंदी की स्थापना 1242 ई में बूंदा मीणा, राव देवा द्वारा की गई थी। विशाल किले का निर्माण भी किया गया था। अरावली की पहाड़ी पर स्थित यह किला बूंदी शहर के मनोरम और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है, जो भी पर्यटक इस किले को देखता है तो इस विशेषताओं की सराहना करता है। सीएम भजनलाल ने बधाई दी
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, ओम बिरला सहित प्रदेश और देशभर के नेताओं ने बूंदी स्थापना दिवस पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *