23 सौ टन बजरी का अवैध स्टॉक और जेसीबी जब्त:गोठड़ा की बेजान नदी पर हो रहा था अवैध खनन, पुलिस प्रशासन ने दी ​दबिश

बूंदी में बेजान नदी पर अवैध बजरी खनन करते हुए पुलिस ने एक जेसीबी और 23 सौ टन बजरी का स्टॉक जब्त जब्त किया। फिलहाल माइनिंग डिपार्टमेंट आरोपी के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रहा है। पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम जोरवाल एवं दबलाना नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि गोठड़ा के निकट बेजान नदी पर अवैध बजरी खनन की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर पुलिस ,प्रशासन की टीम मौके पर गई। जहां पर एक जेसीबी संचालक आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों में बजरी भरा रहा था। ट्रैक्टर ड्राइवर पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया एवं पास में पड़े दो स्थानों पर बजरी के 23 सौ टन बजरी के ढेर जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जोरवाल ने बताया कि बजरी का अवैध खनन करने वाला ब्राह्मण का लोहारिया निवासी कजोड गुर्जर बताया गया है। उसके खिलाफ जुर्माना किया जाएगा। इस दौरान खनिज विभाग के सुपरवाइजर भी मौजूद रहा। कई दिनों से हो रहा था नदी अवैध खनन
ग्रामीणों का कहना है कि गोठड़ा के पास बेजान नदी पर करीब एक माह से बजरी का अवैध खनन हो रहा था। जिसकी शिकायत लोगों ने खनिज विभाग के अधिकारियों की,लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। ऐसे में रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे व यहां पर बजरी का स्टॉक व जेसीबी जब्त की। लोगों का कहना है कि बेजान नदी से हजारों टन बजरी का खनन हो चुका है। आरोपी का उसे क्षेत्र में इतना आतंक था कि उसके अलावा कोई भी बजरी का स्टॉक नहीं कर सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *