200 किलो मूंगफली का तेल सीज, मिलावट की आशंका:खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत अकलेरा शहर में मिलावट की आशंका पर लगभग 200 किलो मूंगफली का तेल सीज किया। विभिन्न खाद्य पदार्थ, मुगफली का तेल, किशमिश, मिल्क पावडर, मसाला छाछ, स्टैंडर्ड मिल्क, लस्सी और पनीर के 8 नमूने लिए। खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते हुए आमजन को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में कमिश्नर फूड एंड ड्रग इकबाल खान और अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देश पर संपूर्ण राज्य में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान प्रारंभ किया है। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में और सीएमएचओ डॉ. साजिद खान के नेतृत्व में अभियान के तहत सोमवार को अकलेरा में एक खाद्य प्रतिष्ठान से लगभग 200 किलो मूंगफली का तेल मिलावट के आशंका को देखते हुए सीज किया। इसके नमूने भी लिए हैं। इन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाए, जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अकलेरा और घाटोली कस्बे से भी विभिन्न खाद्य पदार्थों, मूंगफली के तेल, लस्सी, दूध, पनीर, मसाला छाछ, किशमिश, मिल्क के 8 नमूने लिए। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया- आमजन को शुद्व खाद्य पदार्थों और मिलावट के प्रति जागरूक करने के लिए कारोबारियों को स्वच्छ व स्वास्थ्य कर सामग्री उपयोग में ले जाने बाबत खाद्य पदार्थों में अवधिपार सामग्री का उपयोग नहीं करने और फूड ग्रेड कलर ही प्रयोग करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविंद सहाय गुर्जर, अरुण सक्सेना, लैब सहायक बालमुकुंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *