1 क्विंटल 28 किलो पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार:कार और बाइक जब्त, संगरिया थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से की कार्रवाई

हनुमानगढ़ की संगरिया थाना पुलिस ने सोमवार को डीएसटी के सहयोग से 1 क्विंटल 28 किलोग्राम पोस्त बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पोस्त तस्करी में प्रयुक्त कार तथा मोटर साइकिल भी जब्त की। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर टिब्बी पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी एवं उपयोग का प्रचलन रोकने, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगौड़े (299 सीआरपीसी), प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरंतरता में संगरिया पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में टीम सोमवार तड़के गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने बोलांवाली से ढाबां रोड पर गांव बोलांवाली के नजदीक कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 28 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी (33) पुत्र मक्खन सिंह जटसिख निवासी ढाणी चक 5 पीटीपी, इन्द्रगढ़, हाल वार्ड 35, संगरिया व सुरेन्द्र कुमार (27) पुत्र मोहनलाल कस्वां निवासी वार्ड 12, बोलांवाली को गिरफ्तार किया। जबकि जितेन्द्र सिंह नाम का एक शख्स पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पोस्त तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार व मोटर साइकिल जब्त की। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह, एएसआई दौलतराम, कांस्टेबल लक्ष्मण, हरीराम व नरेन्द्र कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष दल हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *