हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला डोडाचूरा:हाइवे पर कार और ट्रेलर की टक्कर की सूचना पर पहुंची थी पुलिस , कार में मिले घायल तस्कर और अवैध डोडाचूरा

नेशनल हाईवे 48 पर एक कार के एक्सीडेंट होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । कार में दो युवक फंसे हुए थे जिन्हें कार से निकलवा हॉस्पिटल भिजवाया । जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को इसमें तीन प्लास्टिक के काले कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा मिला । पुलिस ने डोडा चुरा और कार को जप्त किया है । मामला भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र का है । थाना पुलिस को नेशनल हाईवे 48 पर एक कार और ट्रोले के एक्सीडेंट की सूचना मिली , जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची । इस कार पर एक नंबर प्लेट लगी थी जिस पर आगे की साइड आरजे 31 के 3237 नंबर लिखे थे और इसी नंबर प्लेट की बैक साइड पर आर 07 के 7299 नंबर लिखे हुए थे । सर्विस रोड के निकट एक अशोक लीलैंड का ट्रेलर भी एक्सीडेंटल हालत में खड़ा हुआ था । पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में काले रंग के तीन कट्टे भरे हुए थे जिनमें अवैध डोडा चूरा भरा था । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया । पूछताछ में इन्होंने अपना नाम मनीष पिता जगदीश बिश्नोई ( 23 ) निवासी बीकानेर और दूसरे ने दिनेश पिता मुनीराम बिश्नोई ( 22 ) निवासी नोखा बीकानेर बताया , दोनों से पूछताछ की जा रही है । पुलिस कार और डोडा चूरे के कट्टों को जप्त कर थाने लाई । वजन करवाने पर यह 55 किलो पाया गया । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *