हर भर्ती की जांच के आदेश:सीईओ ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 की जांच के लिए बनाई कमेटी, शिक्षा विभाग को भी दिए आदेश

रीट 2022 शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट का बड़ा खुलासा बांसवाड़ा से होने के बाद अब हर भर्ती सवालों के घेरे में आ गई है। जिस तरह से रोज नए मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए जिला परिषद सीईओ वृद्धिचंद गर्ग ने ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 की जांच के लिए कमेटी बना दी है। इस कमेटी में लेखाधिकारी हरिप्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ विधि अधिकारी विनीत पंड्या, प्रगति प्रसार अधिकारी आशीष सैकड़ा, राहुल कुमार बंसल और सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक दवे को शामिल किया गया है। इसके अलावा सीईओ गर्ग ने डीईओ प्रारंभिक को आदेश जारी किए हैं कि पिछले 5 साल में भर्ती कैंडिडेट के दस्तावेज की जांच करें। कर्मचारियों के शैक्षणिक पात्रता के दस्तावेज, आवेदन के समय पेश आवेदन पत्र, फोटो और साइन की जांच के लिए कमेटी का गठन कर लें। अगर कोई सूचना संदिग्ध होती है तो उसकी रिपोर्ट एसओजी को दी जाए। राज्य सरकार ने हर भर्ती के लिए दिए आदेश राज्य सरकार ने भी गत 6 जून को हर विभाग में पिछले 5 सालों में हुई भर्ती की जांच के आदेश दिए थे। जिसमें फर्जी डिग्री के साथ डमी कैंडिडेट की जांच के लिए प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के बाद भी कई विभागों ने जांच शुरू नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *