हरियाणा की गैंग के तीन बदमाश पीलीबंगा से गिरफ्तार:2 लोडेड पिस्टल बरामद, हत्या की वारदात के बाद छिपे थे तीनों

हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस के सहयोग से हरियाणा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने हरियाणा की गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के कालांवाली में हत्या की वारदात के बाद यह तीनों बदमाश पीलीबंगा थाना क्षेत्र में आकर छिप गए। आरोपियों ने 10 जून को कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव गदराना में सुबह अपने पालतू कुत्ते के साथ सैर पर निकले देवेंद्र उर्फ गगू का मर्डर किया था। करीब 10 बदमाशों ने देवेंद्र उर्फ गगू को घेरकर हत्या की थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ गोलू निवासी तख्तमल ने ली। करीब एक साल पहले जनवरी महीने में दीपक उर्फ दीपू का देसुमलकाना रोड पर मर्डर हुआ था। दीपू का मर्डर गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह उर्फ जग्गा ग्रुप ने किया था। गगू के मर्डर का आरोप भी इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह के गैंगस्टर बेटे हरजिंद्र सिंह उर्फ गोलू और उसके साथियों पर लगा। पुलिस ने इस मामले में थाना कालांवाली, जिला डबवाली, हरियाणा में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। एजीटीएफ की ओर से एसएसपी सिरसा (हरियाणा) के साथ आरोपी के बारे में जानकारी साझा की गई। शुक्रवार को हरियाणा एजीटीएफ ने आरोपी हरजिन्द्र सिंह उर्फ गोलू पुत्र जगसीर सिंह उर्फ जग्गा निवासी तख्तमल सिरसा हरियाणा और उसके दो साथियों गुरदीप सिंह उर्फ गगी पुत्र तोतीसिंह निवासी गदराना कालांवाली डबवाली हरियाणा और हरजिन्द्र सिंह उर्फ जिन्द्र पुत्र गुरदीप सिंह निवासी सिरसा हरियाणा को पीलीबंगा थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक 30 बोर और एक 32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। तीनों बदमाशों को पकड़वाने में पीलीबंगा पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल रमेश कुमार डेलू और साइबर एक्सपर्ट कॉन्स्टेबल अरविंद सिहाग की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *