हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 29 को:6 में से 5 गोल्ड मेडल लड़कियों को मिलेंगे, राज्यपाल मिश्र करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता, डिप्टी सीएम बैरवा होंगे मुख्य अतिथि

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) का द्वितीय दीक्षांत समारोह 29 जून को जेएलएन मार्ग स्थित आर.ए पोद्दार इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के सभागार में आयोजित होगा। इस दौरान विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मंगलवार को शिक्षा संकुल स्थित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो.(डॉ.) सुधि राजीव ने बताया कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इस साल भी स्वर्ण पदकों के मामले में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 6 में से 5 स्वर्ण पदक लड़कियों ने हासिल किए हैं। बीए-जेएमसी में प्रेरणा नामा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में आशी प्रतीक, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में कौस्तुभ व्यास, मीडिया स्टडीज में रचना सैन, न्यू मीडिया विभाग में खुशी दुबे और विकास संचार विभाग में शिखा सोगानी ने टॉप किया है। 94 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री सुधि राजीव ने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि मीडिया में अब लड़कियों की भागीदारी बढ़ रही है जहां पर परंपरागत रूप से महिलाओं का प्रतिनिधित्व हमेशा कम रहा हो। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में अपने अहम भूमिका निभा रहा है। सुधि राजीव ने बताया कि समारोह में स्नातक और स्नातकोतर पाठ्यक्रमों के 94 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले कुल 18 विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। बीए-जेएमसी का यह पहला बैच पासआउट होगा जिसमें 29 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सत्येंद्र बसवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आलोक श्रीवास्तव और समन्वयक, अकादमिक एवं प्रशासनिक डॉ. रतन सिंह शेखावत भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *