​हत्या के प्रयास में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग:नायक समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की ​चेतावनी

हनुमानगढ़ के खुइयां पुलिस थाना में अनुसूचित जाति के व्यक्ति की ओर से दर्ज करवाए गए दो अलग-अलग प्रकरणों में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के संबंध में नायक समाज के लोगों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान प्रदेश नायक महासभा के जिलाध्यक्ष निरंजन नायक ने बताया कि गांव खुइयां निवासी इन्द्राज पुत्र भगतुराम नायक की ओर से रविवार को सुमित सिंह, हरलाल सिंह, कल्याण सिंह, महेन्द्र सिंह, सज्जन सिंह, उपेन्द्र सिंह, राजूसिंह, बजरंग सिंह, पवन सिंह, परमेश्वर सिंह, प्रद्युमन सिंह, सोमवीर सिंह, बाबू सिंह राजपूत निवासी खुइयां के खिलाफ खुइयां पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से यह लोग पिकअप, ट्रैक्टर लेकर व लाठियों से लैस होकर इन्द्राज के खेत में घुसे। जान से मारने के उद्देश्य से ट्रैक्टर से इन्द्राज के टक्कर मारी। इन्द्राज के परिवार के सदस्यों पर ट्रैक्टर व पिकअप चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। ट्रैक्टर से टक्कर मारकर झोंपड़ी तोड़ दी तथा जाति सूचक गालियां निकाली। इन सब में इन्द्राज घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। निरंजन नायक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने किसी के प्रभाव व आरोपियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुकदमे में हत्या प्रयास की धारा नहीं जोड़ी। न ही अभी तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में भी इन आरोपियों के खिलाफ खुइयां पुलिस थाना में 31 दिसम्बर 2023 को मुकदमा दर्ज करवाया गया था। उसमें भी आज तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। न ही किसी भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं तथा वे समाज के व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। निरंजन नायक ने कहा कि इस घटना व पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई न किए जाने से सम्पूर्ण अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समाज में रोष है। नायक समाज के नागरिकों ने एसपी से मांग कि इन्द्राज की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में नामजद आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर उन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने के आदेश खुइयां थाना पुलिस को दिए जाएं। साथ ही रविवार को दर्ज मुकदमे में हत्या प्रयास के आरोप संबंधी धारा जोड़ी जाए। नायक समाज के नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो पूरा समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, नारायण नायक, रेवंतराम पंवार, महेन्द्र, कालूराम, लालचन्द,पवन कुमार, रणवीर, मुकेश, दयाराम, विनोद कुमार, धर्मपाल, जगदीश, मनीराम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *