स्व. भंडारी की पुण्यतिथि पर ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन:भीलवाड़ा में बोले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चतुर्वेदी – स्व.भंडारी के लिए संगठन और देश सर्वोपरि रहा

स्व. सुंदर सिंह भंडारी के लिए सदैव संगठन और देश सर्वोपरी रहा। उन्होंने जीवन में कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया। वे संगठन के मामलों में जितने सख्त थे, व्यक्तिगत जीवन में उतने ही विनम्र थे। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल स्व. सुंदरसिंह भंडारी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन एवं विचारगोष्ठी कार्यक्रम को भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में संबोधित कर रहे थे । इस मोके पर चतुर्वेदी ने कहा कि उनमें सादगी की पराकाष्ठा नजर आती थी। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि स्व.भंडारी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में अंगीकार करने का संकल्प लेकर जाएं, इस आयोजन की सार्थकता तभी सिद्ध होगी। कार्यक्रम में सान्निध्य प्रदान कर रहे प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि स्व.भंडारी ने अपना संपूर्ण जीवन भारत माता और राष्ट्रवाद को समर्पित कर दिया। उन्होंने गांव की चौपाल से लेकर राजभवन तक का सफर अत्यंत सादगी और पवित्रता के साथ तय किया। ऐसे श्रेष्ठ बुद्धिजीवियों की जीवनी को पढ़कर अपने जीवन को धन्य किया जा सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्व. भंडारी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। भाजपा संगठन को वटवृक्ष बनाने में अनेक व्यक्तियों का हाथ है उनमें से एक स्व सुन्दरसिंह भंडारी भी है। भाजपा संगठन सिर्फ चुनावों में काम नही करती, अपितु निरंतर जनहित के कार्यों के साथ समय समय पर ऐसे व्यक्तियों को याद कर अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की राह भी दिखाते हैं। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक उदयलाल भडाना, गोपाल खंडेलवाल, गोपीचंद मीणा, अशोक कोठारी, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक बालूराम चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। आयोजन में उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, अविनाश जीनगर, बाबूलाल आचार्य, छैलबिहारी जोशी, मुकेश धाकड़, प्रहलाद त्रिपाठी, जिला मंत्री सुरेंद्रसिंह मोटरास, गोपाल तेली, अमित सारस्वत, प्रतिभा माली, सहित बड़ी संख्या में जिलेभर से आए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *