स्कूल की खिड़की से झरना:VIDEO:किशोरी के निकट डेरा स्कूल में प्रधानाध्यापक के कक्ष में आया पानी, एनीकट से ऊपरा चली

अलवर में थानागाजी के किशोरी कस्बे के समीप गांव डेरा के महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक स्कूल के कक्षा कक्षों में पानी आ गया। प्रधानाध्यापक व स्टाफ रूम के कमरे में तो झरने की तर पानी कूदने लगा। कमरे में बकायदा स्टाफ बैठा रहा और बगल की खिड़की में से तेजी से पानी आया। पानी कमरे में भरते हुए बाहर की तरफ निकला। प्रतापगढ़ व थानागाजी की तरफ अच्छी बारिश है। बाकी जिले में अभी बारिश ज्यादा नहीं है। एक दिन पहले किशनगढ़बास में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। उससे पहले प्रतापगढ़ में अच्छी बरसात हुई थी। प्रधानाध्यापक गिर्राज प्रसाद शर्मा ने बताया की बुधवार दोपहर को तेज बारिश हुई। पहाड़ों का पानी स्कूल के पीछे की तरफ तक आ गया। कहीं निकासी की जगह नहीं मिली तो पानी कमरे की खिड़की से अंदर आ गया। इसको लेकर पीईईओ अंगारी, एसएमसी सदस्यों, सरपंच अंगारी व आमजन को भी अवगत करवा दिया गया है | उन्होंने बताया कि स्कूल भवन के पीछे खाई खुदवा कर पानी की निकासी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *