सैनी हरि कीर्तन दंगल का हुआ आगाज:कलाकारों ने धार्मिक रचनाओं पर दी प्रस्तुति, झूम उठे दर्शक

कैलादेवी रोड स्थित बरखेड़ा ग्राम पंचायत के नकटीपुरा गांव में सैनी हरि कीर्तन मंडल के तत्वाधान में दो दिवसीय हरि कीर्तन दंगल का आगाज हुआ। कीर्तन दंगल का गायन पार्टियों गणेशजी और मां भवानी की आराधना के साथ किया। हरि कीर्तन पार्टियों ने धार्मिक कथाओं एवं वर्तमान सामाजिक घटनाओं से ओत प्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। हरि कीर्तन की प्रस्तुति के दौरान गायन पार्टियों के कलाकार विभिन्न तरह की नृत्य भंगिमाओं को देखकर श्रोता प्रफुल्लित हो उठे। इस दौरान स्थानीय सैनी हरि कीर्तन मंडल नकटीपुरा के मेडिया पप्पू, सोहनलाल, रामेश्वर सैनी ने हनुमान का जन्म, अहिल्या से छल के साथ में चंद्रमा और इंद्र भगवान को गौतम ऋषि द्वारा श्राफ की कथा को कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया। तू तो बन रही सतवंती बता रे, अलबेली दो दो यार तेरे मुकू रात हवेली में मिले…… सुनाया। मालियों की चौकी गंगापुर सिटी की सैनी हरि कीर्तन पार्टी के मेडिया सुरज्ञान सैनी ने वृतांत सुनाते हुए जाके जादू भरे हो, जगरिया में, छोरी केश सुखा रही अटरिया में… कीर्तन सुनकर श्रोता झूम उठे। उधर सैनी हरि कीर्तन मंडल धांधुपुरा के मेडिया भंवर माली ने “करणवीर के जन्म की कथा” से मेरे भगवान श्याम ड्राइवर बन गयो और देख हनुमान जी चढ़ गया… सैनी हरि कीर्तन मंडल औडच सपोटरा के मेडिया ने ऊंखा और अनुरुद्ध की शादी का वृतांत कीर्तन के रूप में ओ खिंचवाबे फोटो, रात सपने में देखा छोटू …..। सुनाकर श्रोताओं को प्रफुल्लित किया । इस अवसर पर बरखेड़ा सरपंच राम सिंह पहलवान, जयलाल ठेकेदार, मुंशी पटेल, जगन्नाथ सरपंच, रामबाबू फौजी सहित समिति के पटेल जमना माली, सुखराम गोठिया, रामचरण माली, कल्ली माली, खिलाड़ी, हजारी, रामलाल, दुर्गा माली, भगवंत माली श्रीफूल माली, शंभू दयाल शर्मा, बनवारी शर्मा, छगन मास्टर सहित सैनी हरि कीर्तन मंडल नकटीपुरा की सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *