सीपी जोशी बोले-कलाम कोचिंग सेंटर के पीछे कौन है:पेपरलीक प्रकरण में कांग्रेस पहले अपने गिरेबां में झांके, नीट मामले में सख्त कार्रवाई होगी

नीट विवाद मामले में कांग्रेस लगातार केन्द्र सरकार को अपने निशाने पर ले रही हैं। लेकिन इसी बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर पलटवार किया हैं। सीपी ने पीसीसी अध्यक्ष का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। राजीव गांधी स्टडी सर्किल में कौन था। कलाम कोचिंग सेंटर के पीछे कौन हैं। किसने पांच सालों तक सुरेश ढ़ाका को गिरफ्तार नहीं होने दिया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डीपी जारौली का बयान सबने देखा हैं। इनके आरपीएससी सदस्य ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं पेसे देकर सदस्य बना हूं। उन्होने कहा कि जो कांग्रेस के नेता सत्ता में रहते हुए युवाओं का भविष्य खराब करने में सीधे रूप से आरोपी है। ऐसे लोगों को बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं। नीट में जो भी दोषी है, उन्हें सख्त सज़ा मिलेगी। कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आज बीजेपी कार्यालय से जनसंघ के संस्थापक डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से लेकर 6 जुलाई को उनकी जयंती तक चलेगा। इस दौरान बीजेपी प्रदेश के सभी शक्ति केन्द्रों पर 370 पेड़ लगाएगी। इस अभियान का आगाज भाजपा प्रदेश कार्यालय से किया गया। सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा इस अभियान में प्रदेश के सभी सामाजिक और गैर सामाजिक संगठनों से भी वृक्षारोपण करने की अपील करती है। इस अभियान के दौरान बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद रही। सीएम भजनलाल ने भी अपनी मां के साथ लगाया पेड़
सीएम भजनलाल शर्मा ने भी मुख्यमंत्री आवास पर अपनी माताजी गोमती देवी के साथ बेल पत्र का पौधा लगाकर प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पेड़ हमारे परम मित्र हैं और हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के साथ ही पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते हैं। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें तथा पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें। दरअसल, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया था। उन्होंने नई दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाते हुए देशवासियों से आग्रह किया था कि वे सभी अपनी माताजी के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *