सीकर में बैंक से कैश चोरी, वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड:कैश काउंटर से बैग चोरी कर भागा चोर, कैश जमा कराने गया था बिजनेसमैन

बैंक में कैश जमा कराने गए बिजनेसमैन का रुपयों से भरा बैग चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर कैश काउंटर से बैग उठाकर भाग गया। वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में महेंद्र कुमार (42) निवासी लोसल ने बताया कि वह आइसक्रीम का बिजनेस करता है। लोसल में उसकी आइसक्रीम की फैक्ट्री है। महेंद्र कुमार दोपहर 11:35 बजे लोसल में स्थित एक्सिस बैंक में कैश जमा कराने के लिए गया हुआ था। महेंद्र के पास बैग में 1 लाख 50 हजार रूपए थे। उसने कैश काउंटर पर जाकर 1 लाख का कैश जमा करवा दिया। रुपए जमा कराने के बाद वह किसी परिचित व्यक्ति से बातें करने लग गया और बैग कैश काउंटर पर रख दिया। बैग में 50 हजार का कैश था। कुछ समय बाद महेंद्र ने देखा कि उसका बैग कैश काउंटर से चोरी हो चुका था। महेंद्र ने बैग को काफी जगह ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उसने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक चोर कैश काउंटर से बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद महेंद्र ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल देवाराम कर रहे है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *