सीएम भजनलाल शर्मा कल झुंझुनूं आएंगे:केशव आदर्श विद्या मंदिर मैदान में होगी सभा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को झुंझुनूं आएंगे। वे यहां केशव आदर्श विद्या मंदिर मैदान में राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद संवाद सत्र का भी आयोजन प्रस्तावित है। उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत भी रहेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर मैदान में टेंट लगाया जा रहा है। वहीं बुधवार को कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एसपी राजर्षिराज वर्मा, एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने तैयारियों का जायजा लिया। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना भी झुंझुनूं पहुंचे है। वहीं मुख्यमंत्री की सभा को लेकर भाजपा ने जिले व विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किए हैं। तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अध्यक्षता में स्थानीय मुनि आश्रम के पास पाटोदिया भवन में बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई। मुख्यमंत्री की सभा को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष दशरथ सिह शेखावत एवं राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया को जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह से झुंझुनूं विधानसभा के लिए जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, मंडावा के लिए प्यारेलाल ढुकिया, सूरजगढ़ के लिए रणवीर नाडा, पिलानी के लिए मुरली मनोहर शर्मा, नवलगढ़ के लिए सुनील सामरा, उदयपुरबाटी के लिए ख्यालिराम गुर्जर व खेतड़ी के लिए शेर सिह निर्बान को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *