सीएचसी स्तर पर लगाए जाएंगे कैंसर स्क्रीनिंग कैंप:प्रारंभिक जांच एवं उपचार की सेवा उपलब्ध कराई जाएंगी, तैयारी शुरू

चिकित्सा विभाग की ओर से सीएचसी स्तर पर प्रेवेंटिव ऑंकोलॉजी वेन की मदद से कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंप में कैंसर प्रारंभिक जांच एवं उपचार की सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि पहला कैंप 26 जून को खेतड़ी में लगाया जाएगा। इसके बाद 28 जून को चिड़ावा और 29 जून को गुढ़ा गोडजी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंसर स्क्रनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंप के सफल क्रियांवायन के लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सीएचसी स्तर पर फील्ड वर्कर एएनएम आशा सीएचओ को ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंप स्थलों तक लाने की जिम्मेदारी दी गई है। ताकि कैंसर के आशंकित मरीजों को स्थानीय स्तर पर स्क्रीनिग कर उपचार की व्यवस्था सूनिश्चित कर सके। उन्हांने बताया कि बदलती जीवन शैली और वातावरण से कैंसर रोग के दिनो-दिन बढ़ते खतरों से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग सीएचसी स्तर पर प्रेवेंटिव ऑंकोलॉजी वेन की मदद से कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्हांने बतायाकि प्रारंभिक स्तर पर कैंसर की पहचान होने पर इलाज शुरू कर व्यक्ति को पुरी तरह ठीक किया जाना संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *