सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का मेड़ता दौरा:स्कूल उद्घाटन पर बोलीं- धन छीन सकता है लेकिन विद्या और ज्ञान कोई नहीं छीन सकता

राजसमंद सांसद का एक दिवसीय मेड़ता दौरा रहा। इस दौरान सांसद ने मेड़ता सिटी में जय राना उच्च माध्यमिक स्कूल के नव निर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि शिक्षा आवश्यक है लेकिन शिक्षा के साथ रीति-रिवाज़, संस्कार और परम्पराओं में तारतम्य बनाना भी आवश्यक है। शिक्षा का आधुनिकीकरण जरूरी है, लेकिन हमें संस्कार और संस्कृति भूलना नहीं चाहिए तभी सफल जीवन की और कदम बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि धन कहीं भी खो सकता है, छीन सकता है लेकिन विद्या और ज्ञान को हमसे कोई नहीं छीन सकता इसलिए विद्या अध्ययन जरूरी है। विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी को पढ़ लिखकर आगे बढ़ना है लेकिन अपने शहर के विकास में भी योगदान देना है। इस दौरान सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद सांसद ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमीत गोधारा, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू, नाथद्वारा विधायक विश्व राज सिंह मेवाड़, पूर्व विधायक सुख राम, उप प्रधान राजवीर जाजड़ा, एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष बजरंग बावरी, मदन राम गौरा, स्कूल के रामनिवास, हरि राम चौधरी, राम निवास, राम जीवन सहित स्कूल स्टाफ व आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *