सांसद के पिता का फ्री में इलाज कर दिया: झाझड़िया:कहा- चारपाई से नहीं उठा जा रहा था, लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर मांगे वोट

चूरू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझड़िया ने सांसद राहुल कस्वां पर तंज कसते हुए हुए कहा- मैंने उनके पिताजी का फ्री में इलाज कर दिया। उनको अमेरिका नहीं ले जाना पड़ा। विधानसभा चुनाव में राहुल कस्वां ने कहा था मेरे पिताजी का इलाज करवाने अमेरिका जा रहा हूं। उनसे चारपाई से भी नहीं उठा जा रहा, लेकिन लोकसभा चुनाव में वे घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे थे। चूरू के दादाबाड़ी में हुई कार्यकर्ता धन्यवाद सभा में भाजपा के चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेन्द्र झाझड़िया ने राहुल कस्वां पर तंज कसा। झाझड़िया ने कहा- आपको याद होगा राहुल कस्वां ने विधानसभा चुनाव में कहा- मैं मेरे पिताजी का इलाज करवाने अमेरिका जा रहा हूं। उनसे चारपाई से भी नहीं उठा जा रहा है। मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन आपको पता होगा कि लोकसभा चुनाव में राहुल कस्वां के पिताजी घर-घर घूम रहे थे। मैं कहना चाहता हूं कि उनके पिताजी का मैंने फ्री में इलाज कर दिया। झाझड़िया ने कहा- जिन लोगों को उन्होंने कहा कि हमारे घर मत आना, चुनाव में उनके पांव पकड़ रहे थे। चुनाव में ही अपने व पराये का पता चलता है
मैं खिलाड़ी हूं, खिलाड़ी कभी हारता नहीं, खिलाड़ी हमेशा सिखता है। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि जो लोग चुनाव में घर-घर वोट मांगने भी नहीं जाते थे, उन लोगों ने आज घर-घर जाकर पैर पकड़े हैं, क्योंकि अब बात साख पर आ गई थी। झाझड़िया ने कहा- भाजपा का विजन देश को आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा- हमें अभी बहुत काम करने हैं। झाझड़िया ने कहा- हर आदमी को जिंदगी में एक बार चुनाव जरूर लड़ना चाहिए, क्योंकि चुनाव में ही अपने व पराये का पता चल जाता है। उन्होंने कहा- पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत साथ दिया। झाझड़िया ने कहा कि जातिवाद का जहर नहीं घूलने दूंगा मैं 36 बिरादरी के लिए काम करूंगा। 36 बिरादरी की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव रिजल्ट के बाद कार्यकर्ताओं ने कहा- हम आपसे हौसल्ला लेकर जाते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं मैं आपके साथ मिलकर काम करूंगा। धन्यवाद सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, विक्रम कोटवाद, प्रधान दीपचन्द राहड़, विजयकुमार शर्मा, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य ओम सारस्वत, दौलत तंवर, रतननगर चेयरमैन निकिता गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए। मंच संचालन जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया और भास्कर शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *