शिव विधायक को धमकी देने वाला निकला जिला टॉप-10 अपराधी:लूट प्रकरण का है वांटेड, अलग-अलग थानों में दर्ज है 7 मामले

बालोतरा जिले के टॉप-10 अपराधी को गिड़ा पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपी मारपीट व लूट मामले में वांटेड था। साथ ही बाड़मेर के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी का वीडियो भी जारी किया था। लूटकर ले गए कैमरे को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पचपदरा साजियाली निवासी नेमाराम उर्फ नरेश पुत्र मुलाराम के 10 अप्रैल 2024 को पर्चा बयान दर्ज किए थे। जिसमें बताया कि केसाराम सहित दो अन्य ने मलवा गांव से रील बनाने के बहाने मेरे साथ मारपीट की, और मेरा कैमरा छीन कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामाला दर्ज कर जांच शुरू की। अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। लूट में शाामिल पुरखाराम पुत्र शिवजीराम निवासी हुड्‌डों की ढाणी नागाणा को पहले गिरफ्तार कर लिया। आरोपी केसाराम घटना के बाद से फरार चल रहा था। लोकसभा चुनाव के दौरान शिव विधायक को दी थी धमकी लोकसभा चुनाव के दौरान शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसकी जांच की तो उक्त वीडियो केडी उर्फ केसाराम की ओर बनाकर धमकी देना पाया गया। जोधपुर संभाग सहित अन्य राज्यों में दी दबिशें पुलिस की अलग-अलग टीमों ने वांटेड आरोपी केसाराम उर्फ केडी उर्फ किशन पुत्र गेनाराम निवासी पुनियों की बेरी परेऊ गिड़ा जिला बालोतरा के हरवासी ठिकानों परेऊ, बाड़मेर, जोधपुर पुणे, अहमदाबाद, बैगलोर सहित अलग-अलग ठिकानों पर दबिशें दी गई। मगर हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने व ठिकाने बदलने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस लगातार तलाश में लगी रही। पुलिस ने अहमदाबाद पुलिस की मदद से दबोचा टीमों को 23 जून को तकनीकी और मुखबिर सूचना पर गठित टीमों को अपराधी के जोधपुर में होने की पुख्ता जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देने के कुछ समय पहले ही निकल चुका था। जोधपुर से बैगलोर जाने वाली रेलगाड़ी में जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस टीम ने लगातार पीछा करते हुए गुजरात पुलिस को इसकी सूचना दी। गुजराज पुलिस ने आरोपी के हुलिए के आधार पर बताई गई ट्रेन सर्च अभियान चलाया गया। अहमदाबाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा और गिड़ा पुलिस को सुपुर्द किया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो किए शेयर पुलिस ने बताया कि आरोपी केसाराम ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ, धमकी भरे वीडियो शेर कर आपसी सोहार्द बिगाड़ने वाला व लूट का वांटेड आरोपी और जिला टॉप-10 आरोपी केसाराम को अहमदाबार से दस्तयाब किया गया। पुलिस ने जांच कर उससे लूट गए कैमरे को बरामद कर लिया है। आरोपी बदमाश प्रवृति का, 7 मामले है दर्ज पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश प्रवृति का है। इसके खिलाफ गिड़ा थाने में मारपीट, चोरी, लूट सहित अलग-अलग धाराओं में 2018 से 2024 तक पांच मामले दर्ज है। वहीं मई 2023 में बाड़मेर कोतवाली में आर्म्स एक्ट और पचपदरा थाने में एक मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *