शार्ट सर्किट से रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में लगी आग:1 घंटे देरी से आई फायर ब्रिगेड, व्यापारियों में फैली दहशत

डूंगरपुर शहर में अस्पताल रोड पर एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में सोमवार रात अचानक आग लग गई। बंद शटर से धुंआ उठता देख रास्ते से जाने वाले लोग चिल्लाए। शोरूम मालिक ने शटर खोला तो वहां आग लगी हुई थी। एक बार दमकल का पानी खत्म होने के बाद उसे वापस आने में घंटे भर से ज्यादा का समय लग गया। इस बीच टैंकर से आग बुझाने के प्रयास हुए, लेकिन तब तक कपड़े जलकर राख हो गए। शहर में अस्पताल रोड पर महाराणा प्रताप सर्कल के पास स्थित टीम पेरिस के शो रूम में सोमवार रात को आग लग गई। घटना से करीब 2 घंटे पहले ही शोरूम बंद किया गया था। बंद शटर में नीचे और ऊपर की तरफ से धुंआ उठता देख रास्ते से जा रहे लोग चिल्लाए। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। शोरूम मालिक भी आ गए। शटर खोलते ही अंदर से आग की लपटे उठने लगी। धुंए की गुबार निकलने लगे। नगर परिषद से दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन एक दमकल से आग नहीं बुझा पाए और कपड़ो में लगी आग बढ़ने लगी। फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी खराब होने से वही गाड़ी फिर से पानी लेने पहुंची, लेकिन वह वापस आती तब तक 1 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया। इस बीच टैंकर से बुझाने के प्रयास हुए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घंटेभर बाद फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कपड़े जलकर ही गए थे। नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया की शॉर्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लगना बताया जा रहा है। लेकिन जांच के बाद ही असली कारणों का पता लग सकेगा। आसपास के व्यापारी भी घबराए
शोरूम से आग की लपटें उठती देख आसपास के व्यापारी भी घबरा गए। शोरूम के नजदीक ही एक किराना सामान का उपभोक्ता बाजार था। जबकि दूसरी ओर कपड़ों का एक और शोरूम था। आग लगने के बाद आसपास की दुकानों के व्यापारी भी पहुंच गए और उनकी दुकान तक आग नहीं पहुंचे इसके लिए प्रयास में जुट गए। नगर परिषद के पास 2 फायर ब्रिगेड एक खराब
नगर परिषद के पास 2 फायर ब्रिगेड है। जिसमें से 1 फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब बताई जा रही है। उसी वजह से एक फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के बाद उसी गाड़ी को वापस आने में घंटेभर का वक्त लग गया। दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी होती तो समय पर आग बुझाई जा सकती थी। फायर ब्रिगेड को लेकर भी लोगो ने आक्रोश जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *