शहर में जलभराव हुआ तो करेंगे निगम का घेराव:कांग्रेस नेताओं ने कहा- निगम व यूआईटी प्रशासन की बारिश पूर्व की तैयारी की खुली पोल

कोटा कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि शहर में एक घंटे की बारिश ने हीं नगर निगम व यूआईटी प्रशासन की बरसात से पूर्व की तैयारीयो की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद पिछले दो माह से नालों की सफाई सहित ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की मांग निगम अधिकारियों से करते आ रहे हैं। लेकिन निगम प्रशासन व सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। गुंजल ने कहा कि एक घंटे की बारिश में ही स्टेशन, कोटडी, अनंतपुरा, जगपुरा, नांता, सहित संपूर्ण परकोटे क्षेत्र में सड़कों पर पानी नालों की तरह बह रहा था। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया कई व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने निगम पर यूआईटी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही नालों की सफाई सहित ड्रेनेज सिस्टम नहीं सुधरा और आने वाले समय में फिर से शहर में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हुई तो कांग्रेस निगम व यूआईटी का घेराव करेगी व अधिकारियों को कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को शहर में डेढ़ घंटे से ज्यादा तेज बारिश हुई थी। पहली बारिश में ही शहर के कई इलाकों में पानी भर गया था। बाजारों में पानी भर गया था और दुकानों तक में पहुंच गया था। इधर, शहर के नालों की सफाई अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। जिससे आगामी दिनों में शहर में बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति पैदा होने की आशंका बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *