वोट नहीं देने वालों से सहानुभूति मत रखो: राठौड़:भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- कांख में डालकर लाना बंद करो, काम भी नहीं करने के संकेत

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपनी हार की पीड़ा जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं को मैसेज दिया- जो लोग विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमारे साथ नहीं रहे उन्हें साथ लाना बंद कर दीजिए। कोई न कोई ऐसे लोगों को लेकर आ जाता है (काम करवाने के लिए), जो लोग चुनावों में कभी पार्टी का झंडा उठाते हैं कभी रखते हैं, ऐसे लोगों के प्रति सहानुभूति रखना बंद कर दीजिए। राठौड़ शनिवार को चूरू जिले के तारानगर में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के साथ जन सुनवाई कर रहे थे। राठौड़ और चूरू लोकसभा भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया ने तारानगर के एक गेस्ट हाउस में जन सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा- जिन लोगों ने विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में भाजपा का साथ नहीं दिया, अब उन लोगों को कांख में डालकर लाना बंद करो। उन्होंने कहा- तारानगर में जन सुनवाई जारी रहेगी। विधानसभा चुनावों से ज्यादा आपने लोकसभा चुनावों में मेहनत की। जिस प्रकार पिछले चुनावों में समाज को तोड़ने की आंधी चली उसको भाजपा कार्यकर्ता रोक नहीं पाए। उम्मीद कार्यकर्ता नेताओं से करते हैं तो नेता भी कार्यकर्ताओं से उम्मीद रखते हैं। राठौड़ ने कहा कि मुंह में राम बगल में छूरी से बचना चाहिए। पूरे प्रदेश में पानी व बिजली का संकट छाया रहा। पिछली कांग्रेस सरकार की विरासत अब भाजपा को मिली है। कांग्रेस सरकार ने लम्बी चौड़ी घोषणाएं कर दी थी। कांग्रेस सरकार ने बिजली उत्पादन पर ध्यान नहीं दिया। मांग और पूर्ति में बहुत ज्यादा अंतर आ गया। गलत समय में नहर बंदी का परिणाम भी हमको भुगतना पड़ रहा है। पात्र व्यक्तियों के कुंड और मकान की स्वीकृतियां निकलेंगी। अभी पूरे देश में तीन करोड़ मकानों की स्वीकृतियां निकलनी हैं। गरीब लोगों का काम हो उसके लिए प्रयास किए जाएंगे। राठौड़ ने कहा- डबल इंजन की सरकार है मन लगाकर काम करेंगे। लोगों ने मेरे साथ सेल्फी तो बहुत ली, वोट नहीं दिए: झाझड़िया
चूरू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा- लोगों ने मेरे साथ सेल्फी तो बहुत ली, लेकिन उन्होंने वोट नहीं दिए। मैं जमीन से जुड़ा हुआ किसान का बेटा हूं, लेकिन फिर भी मैं अब आपके बीच ही रहूंगा, आपके कार्य करवाएंगे। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी, राकेश जांगिड़, जसवंत स्वामी, भाजपा तहसील अध्यक्ष विशाल शर्मा, महावीर पूनियां, सुशील सरावगी, शिवभगवान जोशी, त्रिलोक रेगर, मांगू खां बांय, हरी इन्दौरिया, मोहम्मद फारूख, मोहम्मद तैयब, शिवकुमार शर्मा व लीलाधर बागोरिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *