वनकर्मियों पर हमले के आरोपी गिरफ्तार:प्रतापगढ़ में धोलिया नाके पर की थी वारदात, एक आरोपी को उदयपुर से पकड़ा

प्रतापगढ़ में धोलिया नाके पर हुई वन कर्मियों के साथ मारपीट में दो आरोपियों को गिरफ्तार रिया गया है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। धरियावद थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि 19 जून को मध्य रात्रि में धोलिया वन नाके में घुसकर वन कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी। साथ ही सरकारी संपत्ति का नुकसान भी किया था। वन संरक्षक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस द्वारा वारदात करने वाले आरोपियों की तलाश कर 22 जून को भगला पुत्र गोलिया निवासी मूण्डला पुलिस धरियावद, प्रकाश पुत्र रायाजी मीणा निवासी पांचागुड़ा धरियावद को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें मुख्य आरोपी अशोक मीणा निवासी पाचागुंडा और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के संभवतया ठिकानों पर पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी गई। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागता फिर रहा था। जिसको मुखबिर की सूचना पर उदयपुर से अशोक पुत्र नाथिया मीणा एवं उसके एक अन्य सहयोगी हरजीया पुत्र भैरा मीणा निवासी पाचागुंडा तलाबफला धरियावद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *