लेकसिटी में भी सेंसरबेस्ड कैमरे लगाने की तैयारी:देहलीगेट चौराहा को मॉडल के रूप में विकसित करेंगे, कोर्ट चौराहा से हटेंगे पेंसिल डिवाइडर

आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उदयपुर शहर के ट्रेफिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद आगामी कार्य योजना तय की गई। इसमें देहलीगेट चौराहा को ट्रैफिक सिस्टम मॉडल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया तो कोर्ट चौराहा पर लगाए पेंसिल डिवाइडर हटाने का भी निर्णय किया गया। यहां कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में में हुई बैठक में यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जयपुर की तर्ज पर सेंसरबेस्ड कैमरे लगाने तथा ई-चालान व्यवस्था करने पर चर्चा की गई। गहन चर्चा के पश्चात देहलीगेट चौराहा को मॉडल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव लिया गया। एडीएम राठौड़ ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गत बैठक में फतहसागर मार्ग पर प्रायोगिक तौर पर की गई पेंसिल डिवाइडिंग की सभी ने सराहना की। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होना बताते हुए उसे नियमित रखने का निर्णय लिया गया। पुलिस उपाधीक्षक यातायात नेत्रापाल सिंह ने स्वरूप सागर पुलिया से आगे बन रहे बोटलनेक को खोलने की आवश्यकता जताई। इस पर एडीएम ने बोटलनेक खोलने की संभावनाएं तलाशने के लिए संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कोर्ट चौराहा पर चेतक सर्कल मार्ग के कॉर्नर पर लगाए पेन्सिल डिवाइडर से अघोषित पार्किंग स्थल विकसित होने की समस्या भी सामने आई। इस पर उक्त पेंसिल डिवाइडर हटवाने का निर्णय लिया। देहलीगेट से अश्विनी बाजार फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार
देहली गेट से कोर्ट चौराहा एवं अश्विनी बाजार की तरफ फ्लाईओवर निर्माण के बिन्दू पर नगर निगम ने स्पष्ट किया कि डीपीआर तैयार है तथा उच्च न्यायालय में स्वीकृति के लिए याचिका भी रजिस्टर हो चुकी है, जिस पर सुनवाई 20 अगस्त को प्रस्तावित है। सुखाड़िया समाधि की दीवार पीछे शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण
सुखाड़िया तिराहा चौड़ा करने के कार्य के संबंध में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने बताया कि सुखाड़िया समाधि की दीवार पीछे शिफ्ट करने का कार्य हो चुका है। विद्युत ट्रांसफर्मर शिफि्ंटिंग के लिए अजमेर डिस्कॉम को राशि जमा करा दी गई है। निगम के अधीक्षण अभियंता भवानीशंकर शर्मा ने बताया कि आगामी 20 जुलाई तक शिफ्टिंग कर ली जाएगी। नाईट बाजार के लिए फिर होंगे टेंडर
बैठक में रोडवेज बस स्टैंड की जमीन पर रात्रिकालीन बाजार स्थापित करने की प्रगति की भी जानकारी ली। इसमें सामने आया कि पूर्व में की गई टेण्डर प्रक्रिया असफल रहने पर दोबारा टेण्डर किए गए हैं। ये सब मौजूद थे
प्रारंभ में सदस्य सचिव पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता (शहरी) राजीव अग्रवाल ने गत बैठक पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अनिल गर्ग, जिला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी, नगर निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, युडीए अधिशासी अभियंता नीरज माथुर, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता निशा व्यास सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *