रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में हुए महत्त्वपूर्ण निर्णय:साेसाइटी के सदस्य बढ़ाने, भूमि आवंटन और निक्षय मित्र बढ़ाने का रखा लक्ष्य

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला कलक्टर व सोसायटी के पदेन अध्यक्ष अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में सोसायटी के सदस्यों ने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सोसायटी उपाध्यक्ष व जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार ने सोसायटी के कामकाज और राज्य स्तर पर प्रस्तावित साेसाइटी की बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सोसायटी का स्थानीय कार्यालय बलदेव गौशाला में चल रहा है। नागौर में जिला मुख्यालय पर वल्लभ चौक के पास सरकारी भूमि है, वह भूमि सोसाइटी के लिए आवंटित की जा सकती है। वहां पर भामाशाहों के सहयोग से निर्माण कार्य करवाया जा सकता हैं। सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने बताया कि जेएलएन अस्पताल के पास भी सरकारी भूमि है, जहां आवंटन किया जा सकता है। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने सोसाइटी के सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि कि जनसरोकार को समझते हुए अगली बैठक से पहले उचित भूमि का चयन किया जाना चाहिए। इस दौरान सोसाइटी सचिव मिट्ठूराम ढाका ने बताया कि वर्तमान में सोसाइटी के आजीवन सदस्यों की संख्या 100 है। जिला कलक्टर ने सोसाइटी के आजीवन सदस्यों की न्यूनतम संख्या 500 करने का प्रस्ताव रखा, इस पर सभी ने सहमति जताई। बैठक में जिला कलक्टर ने टी.बी. मुक्त भारत अभियान में जिलेभर के निक्षय मित्रों की सहायता लेने और निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने रक्तदान, अंगदान व सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के बारे में आवश्यक जानकारी दी। जिला कलक्टर ने सभी सोसाइटी सदस्यों को व्यापक रूप से विद्यालयों और महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिले में एनीमिया नियंत्रण, सिलिकोसिस नियंत्रण में जागरूकता अभियान चलाने और हैल्दी फूड वितरण करने के निर्देश दिए। सीईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि सोसाइटी की जिला शाखा के भवन, एंबुलेंस, वाहन समेत जरूरी संसाधनों के लिए विधायक या सांसद कोटे और भामाशाहों के सहयोग से काम करवाए जाएंगे। बैठक में जिला कलक्टर के समक्ष सोसाइटी के कोषाध्यक्ष ने बताया कि सोसाइटी में फिलहाल 15 लाख रूपए की राशि जमा है। जिला कलक्टर ने आने वाले दिनों में सीएसआर फंड के जरिए सोसाइटी में आर्थिक सहयोग जुटाने और सोसाइटी की गतिविधियों को जनहित में बढ़ाने की अनुशंषा की। िजला कलक्टर ने सोसाइटी को किसी एक ही जगह पर 200-300 पौधे लगाने और संरक्षण करने के निर्देश दिए। रेडक्रॉस सोसायटी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकार सदस्यों को बैठकों व आगामी कार्ययोजना से अवगत कराने तथा सोसायटी की गतिविधियों में शामिल करने का निर्णया लिया गया। बैठक में उप चेयरमैन हरीश मिर्धा, सह सचिव जस्साराम धौलिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत, सदस्य रामप्रकाश बिसु, सदस्य सीताराम तांडी, भंवरलाल गोदारा, सुनील हर्ष सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *