रिको फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार:दूसरे की तलाश जारी , वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद

प्रताप नगर थाना पुलिस ने रीको एरिया में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार को बरामद किया है । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया और टीम ने अपने इंटरनल सोर्स और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के बाद वारदात में शामिल एक युवक को गिरफ्तार करते हुए स्कॉर्पियो बरामद की । प्रताप नगर थाना प्रभारी उदय सिंह चुंडावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजन दुष्यंत एडिशनल एसपी विमल सिंह और सीओ सिटी अशोक जोशी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया । इस टीम ने शहर के पुलिस थानों , डीएसटी , साइबर सेल के पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया । इनके द्वारा टेक्निकल एवं पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर जांच शुरू की गई । आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर करीब 50 से 60 स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक करने के बाद घटना में शामिल रामेश्वर भील और गौरी शंकर गुर्जर की पहचान की गई । पुलिस ने रामेश्वर को गिरफ्तार किया है जबकि गौरी शंकर की तलाश जारी है । पुलिस ने इस वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है । यह था मामला
प्रताप नगर थाने में 11 जून को बंसीलाल माली पिता मांगीलाल माली निवासी संजय कॉलोनी ने एक रिपोर्ट दी । जिसमें उसने बताया कि वो , उसका साथी पन्नालाल जाट , देवीलाल गाडरी और भंवरलाल बिश्नोई रिको 4th फेस माधव नगर चौराहे पर एक चाय की होटल के सामने बैठे थे । इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका अंतिम नंबर 8000 लिखा हुआ था के स्कॉर्पियो ड्राइवर ने हमारे ऊपर दो राउंड फायर कर जानलेवा हमला किया । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 307 , धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की । यह थे टीम में शामिल एएसआई साबिर मोहम्मद ,अशीष मिश्रा साइबर सेल , हेड कांस्टेबल सुनील कुमार , करण सिंह , धीरज शर्मा डीएसटी कांस्टेबल , प्रताप बिश्नोई कांस्टेबल , सुनील कुमार , राम निवास , रमेश कुमार , जितेंद्र , दीपक ,जांगिड़ चंद्रपाल , किशोर , पिंटू कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *