राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा में गफलत:डिजिटल एन्हेसमेंट का हिंदी की जगह अंग्रेजी मीडियम का पेपर आया, परीक्षा नहीं दे सके स्टूडेंट्स

दौसा में राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा में गफलत सामने आई है। यहां स्नात्तक नॉन कालेज स्टूडेंट्स की डिजिटल एन्हेसमेंट की परीक्षा शुक्रवार को महिला कॉलेज, माधव कॉलेज व इम्पल्स कैंपस में आयोजित हुई थी। जिसमें प्रथम सेमेस्टर के डिजिटल एन्हेसमेंट का पेपर हिंदी की जगह अंग्रेजी मीडियम का आ गया। ऐसे में हिन्दी मीडियम के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी का पेपर मिलने से एक बार तो वे भी चकित रह गए। स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रबंधन को इसके बारे में बताया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर को मामले की जानकारी दी गई। दरअसल, नॉन कालेज स्टूडेंट्स की डिजिटल एन्हेसमेंट की परीक्षा शुक्रवार को सुबह की पारी में 7 से 9 बजे तक थी। स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए अपने केन्द्रों पर पहुंचकर निर्धारित स्थान पर बैठे थे कि उन्हें पेपर मिला। जब उन्होंने पूरा पेपर ही अंग्रेजी में देखा तो हडबड़ी मच गई। जिसके चलते अधिकतर छात्र परीक्षा ही नहीं दे सके। हालांकि कॉलेजों द्वारा छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई। छात्रों की शिकायत को कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी तक पहुंचाया है। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन इस पर अंतिम निर्णय लेगा और नए सिरे से परीक्षा की डेट जारी करेगा। पीजी कॉलेज प्राचार्य लीलाराम ने बताया कि नॉन कॉलेज स्टूडेंट्स की महिला कॉलेज समेत 4 अन्य कॉलेज में परीक्षा केन्द्र बने हुए हैं। हिन्दी की जगह अंग्रेजी माध्यम का पेपर आने की जानकारी नहीं है। हालांकि ऐसी स्थिति में उक्त विषय की दोबारा परीक्षा कराई जाती है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन ही अंतिम निर्णय लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *