राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट:राजस्थान के 17 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट; जूनियर केमिस्ट भर्ती के लिए कल से करें आवेदन

नमस्कार, ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1.हनुमान बेनीवाल बोले- कांग्रेसी नेताओं को मुझसे डर लगता है इंडिया गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़कर संसद पहुंचने वाले हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। (पढ़ें पूरी खबर) 2.जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड पॉल्यूशन (प्रदूषण) को रोकने के लिए जयपुर, जोधपुर समेत 8 शहरों में ई-बस सेवा शुरू की जाएगी। जयपुर में तीन नई एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी।(पढ़ें पूरी खबर) 3.राजस्थान के 17 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट राजस्थान में प्री-मानसून बारिश का दौर जारी रहेगा। आज 17 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 2 से 3 दिन तक लगातार प्री-मानसून की बारिश होने का अनुमान जताया है।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) जोधपुर की खबरें… 1.जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले जोधपुर के सूरसागर में उपद्रव के दो दिन बाद भी हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन काबू में है। शनिवार को दिनभर लोग घरों में कैद रहे। उपद्रव के आरोप में 67 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा भारतीय वायु सेना पहली बार बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास जोधपुर आयोजित करने जा रही है। तरंग शक्ति के नाम से होने वाला यह युद्धाभ्यास अगस्त के पहले हफ्ते में होगा।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3.बांगड़ हॉस्पिटल में गार्ड ने की मारपीट, वीडियो आया सामने पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज के परिजन से वॉर्ड में घुस कर ट्रॉमा वार्ड में तैनात गार्ड में मारपीट की। जिसका वीडियो सामने आया हैं। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) अजमेर की खबरें… 1.जूनियर केमिस्ट भर्ती के लिए कल से करें आवेदन RPSC की ओर से निकाली गई कनिष्ठ रसायनज्ञ के एक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कल यानी 24 जून से कर सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 23 जुलाई 2024 की रात 12 बजे है।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी अजमेर में 18 जून को लापता हुए 20 साल के संविदाकर्मी का शव कुएं में मिला तो ग्रामीणों ने कुएं के पास ही धरना दे दिया। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3.तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी पीछे से टक्कर हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) अलवर की खबरें… 1.भाईचारा सम्मेलन करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक मर्डर की धमकी, रंगदारी, पेट्रोल पंप लूट का आरोपी हिस्ट्रीशीटर रविवार को अलवर में भाईचारा सम्मेलन करने जा रहा था।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.अलवर में नाले में मिला हलवाई का शव अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम और बस स्टैंड के निकट समोसे बनाने का काम करने वाले हलवाई का शव नाले में मिला।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) उदयपुर की खबरें… 1.भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा उदयपुर के जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ दो दिन पहले बीमार हो गए हैं। अब उनको नियमित काढ़े का भोग लगाया जा रहा है जो अनवरत 15 दिन चलेगा।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.कैदी बाहर से मंगवा रहे बीड़ी-सिगरेट-गुटखा-तंबाकू व भांग की गोलियां शहर में उदियापोल स्थित केंद्रीय कारागृह में कैद होने के बावजूद यहां के बंदी आसानी से अपने बाहरी नेटवर्क के संपर्क में रहते हैं। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3.पेंसिल डिवाइडर की आड़ में हो रही पार्किंग शहर के व्यस्ततम कोर्ट चौराहा पर चेतक सर्किल रोड से कलेक्ट्रेट आवास रोड के मोड़ पर नगर निगम ने पेंसिल डिवाइडर लगवाकर यातायात व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास किए, लेकिन अब इन डिवाइडरों की आड़ में ही दुकानदारों की पार्किंग बन गई है।​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) कोटा की खबरें… 1.सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में देश के आईआईटी एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा द्वारा जॉइंट काउंसिलिंग चल रही है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.चम्बल पुल की एप्रोज सड़क का हिस्सा धंसा इटावा राजस्थान के चंबल पर बने सबसे बड़े पुल की एप्रोच सड़क का कुछ हिस्सा नीचे बैठ गया है। जिससे दुर्घटना का डर बन गया है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3.रामगंजमंडी पुलिस की जुआ सट्टे पर कार्रवाई रामगंजमंडी पुलिस ने अवैध जुआ सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने थाना हिस्ट्रीशीटर मकसूद पाया सहित 6 सटोरियों को ताश पर दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) सीकर की खबरें… 1.कपड़े सिलवाने की कहकर निकली युवती लापता सीकर के दादिया थाना इलाके में 21 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.सीकर में जारी रहेगी बादलों की आवाजाही प्रदेश में जारी प्री-मानसून के मौसम के बीच सीकर में आज लगातार दूसरे दिन भी बादलों की आवाजाही जारी है।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें… 1.8 मिनट में काटे थे मुस्कान के हाथ और सिर बीकानेर SP तेजस्वनी गौतम बताती हैं- मेरे बीकानेर SP लगने के टेन्योर में ऐसा शातिर और वीभत्स मामला मैंने पहली बार देखा था। 15 जून को जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने इलाके का सुबह 6 बजे युवती की सिर कटी लाश मिली थी​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *