रंग कर्मियों के संघर्ष का नाटक ‘किसी और का सपना’:कलाकारों के संघर्ष दिनचर्या व सपने पूरे करने की जद्दोजहद को दिखाया

जयपुर के आदिनाथ नगर स्थित माह स्पेस में रविवार को नाटक किसी और का सपना का मंचन हुआ। डॉ. नंदकिशोर आचार्य के लिखित नाटक को 529 स्टोरीज नॉट ए ग्रुप के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। नाटक का निर्देशन शिवांकर पांडे ने कया। जिसमें मुख्यतः पांच कलाकारों ने अभिनय किया। नाटक में पांच कलकार एक नाटक करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें एक की वजह से हर बार सफल हो जाते हैं। वह यह तय नहीं कर पाते हैं कि इसका निर्देशन कौन करेगा। इस नाटक में रंगमंच के कलाकारों के संघर्ष दिनचर्या और सपने पूरे करने की जद्दोजहद को दिखाते हैं। नाटक में मुख्य कलाकार रहे भव्य पाराशर, विकास, हितेश पाराशर, दीक्षांक शर्मा, शिवांकर पांडे। वहीं खचाखच भरे हाल में उपस्थित ऑडियंस ने भी नाटक का भरपूर मजा लिया। लोग कलाकारों की कला पर तालियां बजाने और हूटिंग करने को मजबूर हो गए। लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *