मेयर के वार्ड के लोग मंत्री के घर पहुंचे:बोले- पानी नहीं आ रहा, एक टैंकर आता है, जिससे आपस में लड़ाई होती है

अलवर शह के वार्ड 19 व 13 के हरबक्श का मोहल्ला व होली ऊपर सहित आसपास के मोहल्लों में पानी का संकट होने से सोमवार सुबह नगर निगम के मेयर के वार्ड के लोग वन मंत्री संजय शर्मा के आवास पहुंचे। वहां जाकर बोले कि कोई सुध नहीं ले रहा है। 15 दिन से पानी नहीं आ रहा। एक पानी का टैंकर आता है तो 25 घरों के लोग पहुंचते हैं। वहां आपस में लड़ाई झगड़ा होता है। वार्ड के निवासी रमेश चंद सोनी ने कहा कि 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है। सरकारी टैंकर एक ही आता है। सब उससे पानी लेने पहुंचते हैं। फिर वहां आमजन व महिलाओं के बीच झगड़ हो जाता है। या तो सरकारी पानी के टैंकर अधिक पहुंचे। या लाइन से पानी मिले। ऐसा नहीं होने से महिला-पुरुषों के अलावा बुजुर्गों को भी परेशानी होती है। वार्ड की महिलाओं ने कहा कि वन मंत्री के घर पर आना मजबूरी है। जलदाय विभाग के अफसरों को खूब शिकायत कर चुके। मेयर घनश्याम गुर्जर को अवगत करा दिया। लेकिन कोई सुध नहीं लेता है। वार्ड 13 के लोगों ने कहा कि उनका पार्षद नारायण साईवाल है। जो जनता के बीच में पानी के टैंकर लाता है। लाइनों को दुरुस्त कराने में लगा रहता है। फिर भी पानी नहीं आ रहा। आमजन को मजबूरी में रोड पर आना पड़ता है। अब वन मंत्री को शिकायत करने आए हैं। ताकि उनकी सुध ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *