मूक-बधिर बालिका के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग:अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने एसपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी ने करौली जिले की हिण्डौन सिटी में मूक-बधिर बालिका की हत्या में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में समिति सदस्यों ने सोमवार को एसपी ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले समिति सदस्य श्रीगंगानगर मार्ग स्थित लाल चौक पर एकत्रित हुई। यहां से नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंची। पंचायत समिति पीलीबंगा की पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल ने कहा- 9 मई को करौली जिले की हिण्डौन सिटी में आदिवासी दलित समाज की 11 वर्षीय मूक बधिर बालिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। करीब 10 दिनों तक जिन्दगी और मौत के बीच जूझते हुए 19 मई को पीड़िता की मौत हो गई। इस घटनाक्रम के खिलाफ 5 जून से सभी महिला संगठन जयपुर के शहीद समारक पर लगातार धरने पर डटे हुए हैं। चन्द्रकला वर्मा ने कहा- राजस्थान के अन्दर इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि हिण्डौन सिटी में हुए घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाई जाए। इस मौके पर सर्वजीत कौर, सुमन, पूनम, प्रियंका, संगीता, सीमा, सुनीता, सिया, रघुवीर वर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *