मुखर्जी के जीवन चरित्र का अनुसरण करें: शर्मा:कहा- वह दिन दूर नहीं जब सम्पूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा होगा

भारतीय जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सांसद कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय जैन ने की। विशिष्ठ अतिथि आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्यामसुन्दर शर्मा रहे। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संजय जैन ने कहा- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रकार्य के प्रति समर्पित रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उसके बाद भारतीय जनसंघ और भाजपा की विचारधारा को आमजन के मध्य प्रचारित करते हुए कार्य किया। आज भाजपा रूपी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी आप जैसे तपस्वियों की देन है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा- हमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन चरित्र का हम सबको अनुसरण करना चाहिए। वो दिन दूर नहीं जब सम्पूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा होगा, सही मायने वही श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन शर्मा ने कहा- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन चरित्र कठोर अनुशासन और संयमित जीवन जाने का मार्ग सिखाता है। कार्यक्रम का संचालन मण्डल मंत्री एडवोकेट दीपेश भार्गव ने किया और वैभव सोनी ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत, जिला महामंत्री जयदीप सिंह झाला, जिला मंत्री यतन सिंह यादव सी.ए. दिनेश बोहरा, एस.सी. मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष प्रमोद विजय, शंकर कश्यप, प्रमोद कुमार शर्मा, बृजराज सिंह पंवार, दीपक गौतम, प्रहलाद सिंह, गिरिराज टेलर, जितेन्द्र कश्यप, शम्भु पांचाल, राहुल पटवा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *