मानसून आने से पहले तैयार हुआ एसडीआरएफ:राजस्थान में बनाई गई 51 टीमें जिस में 550 से अधिक जवान रहेंगे मौजूद,आर्मी-एयरफोर्स से भी हो चुका संवाद

मानसून के राजस्थान में आने से पहले ही एसडीआरएफ की टीमें एक्टिव होकर फील्ड में पहुंच चुकी हैं। पुलिस मुख्यालय ने मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन,आर्मी-एयरफोर्स के साथ संवाद स्थापित कर लिया हैं। एसडीआरएफ के पास मौजूदा समय से ट्रेनिंग लिये हुए 500 से अधित तैराक,बोट,स्कूबा सिलेंडर,लाइव जैकेट सहित कई उपकरण हैं। जिस का इस्तेमाल करने के लिए एसडीआरएफ तैयार हैं। एडीजी एसडीआरएफ अनिल पालीवाल ने बताया कि स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स राजस्थान पुलिस की एक प्रोफेशनल विंग हैं इस की एक पूरी बटालियन है जिस में एक अनुभवी टीम काम कर रही हैं।हमारी टीमें एक्टिव होने के साथ अनर्जेटिक है जो हर प्रस्तिति में काम करने के लिए तैयार रहती हैं। मानसून सीजन में हमारे यहां बाढ की कई जिलों में स्थिति बनती है। कई जिले बाडमेर जैसलमेर जहां पर एकाएक पानी अधिक आने से कई गांव व ढाडियां पानी में डूब जाते हैं। हमारे कमांडेंट एसडीआरएफ के नेतृत्व में कुल 51 टीमें बनाई गई जिस में 550 एसडीआरएफ के जवान औरअधिकारी रहेंगे। इस के अलावा हमारी टीमों को मदद करने के लिए स्थानीय पुलिस,सिविल डिफेंस रहेगी। हमारी ओर से सेन्ट्रलाइज कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से पूरे प्रदेश के हालात पर सूचना अपडेट रहेगी। सरकार के साथ आपदा राहत बैठक हुई है इस बैठक में हमारी ओर से कई जानकारी सरकार को दी गई। जिस में हमारे उपकरणों की जानकारी के साथ हमारी प्लानिंग को बताया गया। हम लोग किसी भी आपदा से लड़ने के लिए फिजिकल और उपकरणों के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं। आर्मी और एयरफोर्स से जो हमारी टीम को राफ्ता रखना है उस पर हम काम कर चुके हैं। बाडमेर में रेस्क्यू और वॉर्निंग जरूरी जैसलमेर-बाड़मेर में कई बार देखा गया है कि पानी अधिक आ जाता हैं। जिस से निचले स्तर पर बसे हुए लोगो के घर डूब जाते हैं। इन जगहों पर रेस्क्यू और वॉर्निंग की जरूरत ज्यादा होती हैं। यहां पर समय-समय पर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को समझाया जाता। ​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *