महिला बैंक मैनेजनर को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट:ठगों ने स्काइप एप डाउनलोड कर के महिला को 5 घंटे अपने सामने रखा,महिला ने एफडी तुडवाकर दिये 17 लाख रुपए

साइबर ठगों द्वारा बैंक मैनेजर महिला को 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 17 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया हैं। पीड़िता की रिपोर्ट पर जयपुर कमिश्नरेट में बने साइबर थाना पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करते हुए महिला पर तबाव बनाया जिस से महिला ने अपनी एक एफडी तोड़ी और 17 लाख रुपए ठगों को दिये। परिवार ने जब पूछा की क्या हो रहा है तो महिला ने कहा सीबीआई वाले कुछ पूछ रहे हैं सभी चुप रहो। जिसके बाद महिला 5 घंटे तक ठगों के सामने ऑन लाइन बैठी रही और जो बदमाशों ने कहा वह करती रही। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि यह 20 जून का मामला हैं। महिला बैंक मैनेजर जब अपने घर से अपने बैंक के लिए जा रही थी। उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आती हैं। कॉल करने वाले ने खुद को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का मैनेजर बताते हुए खुद का नाम राजीव बताया। राजीव ने बताया कि उनके आधार कार्ड से महाराष्ट्र्र्र में कोई मोबाइल सिम जारी हुई है। जिस से अवैध गितिविधियां की जा रही हैं।पीड़ित ने मना किया की उसके आधार से एक ही सिम जारी है जिस का वह उपयोग कर रही हैं। जिस पर साइबर ठग राजीव ने कॉल को मुबई पुलिस के पास ट्रांसफर कर दी। कॉल लेने वाले ने खुद का नाम विनय खन्ना बताया और कॉल कर दूसरे नम्बर से कॉल कर कहा कि यह मुबई पुलिस है आप को स्काइप साफ्टवेयर अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा। जिस पर महिला ने एप डाउनलोड कर बात करना शुरू की। पहले धमकाया फिर कहा यह पैसा ट्रांसफर करना होगा नहीं तो गलत होगा-आरोपी ने महिला बैंक मैनेजर से कहा कि उनके बारे में शिकायत मिली है जो नम्बर यहां पर एक्टिव हो वह उनके आधार कार्ड से लिया गया हैं। महिला ने इनकार किया लेकिन फिर आरोपी ने कहा कि वह अपने खाते की जानकारी दे जिस से आधार कार्ड अटैच हैं। महिला ने खबराते हुए जानकारी दि जिस पर आरोपी धमकाया और कहा कि आप को अभी एक ट्रांजेक्शन करना होगा जिसके बाद आरोपियों ने महिला से 20 लाख रुपए की डिमांड की। महिला ने कुछ सोचे समझे अपनी एफडी तोड़ी और 17 लाख रुपए बदमाशों के खाते में डाल दिये। बदमाशों ने और 3 लाख रुपए मांगे और कहा कि यह पैसा नहीं दिया तो17 लाख रुपए डूब जाएंगे। जिस पर महिला ने एप को बंद कर अपने परिचित और बैंक स्टाफ को जानकारी दी। जिस पर पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी। परिवार बोला हो क्या रहा है कौन है वीडियो पर- महिला बैंक मैनेजर साइबर ठगों की धमकी से इतना डर गई थी की उस ने खुद को कमरे में बंद रखा। जिस पर परिवार ने नोक कर पूछा तो महिला बोली सीबीआई वाले हैं पूछताछ कर रहे हैं जिस पर महिला ने खुद को करीब 5 घंटे तक ठगों के सामने रखा इस दौरान ठगों ने हर तरह से महिला को डराया और पैसा खाते से निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *