भीलवाड़ा में रिहायशी कॉलोनी के पीछे मिले जानवरों के अवशेष:हिंदू संगठन बोले- शहर में बूचड़खाना नहीं, फिर जानवरों के कटे सिर कैसे आए

भीलवाड़ा में एक कॉलोनी के पास शहर का माहौल खराब करने की नीयत से करीब 10 से 12 सिर काट कर मुख्य सड़क के पास फेंकने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सालय की टीम को तुरंत फोन करके मौके पर बुलाया और पशुओं के सिर और कटे हुए अवशेष के सैंपल देकर प्रशासन को शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्यवाही के लिए विश्व हिंदू परिषद के विजय ओझा ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दी। ओझा ने बताया कि शहर की कुमुद विहार कॉलोनी के पिछले हिस्से में सिर कटे हुए जानवरों के अवशेष मिलने की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे तो वहां भैंसों के कटे हुए सिर और अवशेष पड़े थे। शहर में एक भी बूचड़खाना नहीं है। फिर भी एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में कटे हुए अवशेष डालकर शहर का माहौल खराब करने व दंगे भड़काने का प्रयास किया गया है। उन्होंने इस मामले की जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कल भी संघ की शाखा में नाबालिग जिहाद करते हुए स्वयं सेवकों पर हमला किया गया। उन्होंने लेबर कॉलोनी के कश्मीर शेख के परिवार पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि शहर में इस तरह के कई लोग घटनाक्रम को अंजाम दे रहे हैं। इससे लगता है कि शहर में ओछी मानसिकता वाले लोग माहौल बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तुरंत ऐसे घटनाक्रमों को रोकने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को हिंदू संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *