भरतपुर के बॉर्डर इलाके में ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली:यूपी में एंट्री के दौरान वसूल रहे रकम, वीडियो आया सामने

डीग जिले के वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति ट्रक वालों से अवैध वसूली करते हुए दिखाई दे रहा है। व्यक्ति वीडियो में पैसे लेते साफ़ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो डीग जिले सदर थाना इलाके में आने वाली पुलिस की चौकी पूछरी का बताया जा रहा है। यह इलाका गोवर्धन बाइपास बरौली से पूछरी पुलिया का बताया जा रहा है। यहां राजस्थान पुलिस के बैरियर भी लगे हुए हैं। अभी तक पुलिस के अधिकारियों ने इस वीडियो को लेकर कोई भी एक्शन नहीं लिया है। दरअसल, गोवर्धन बाइपास पर तूड़ी के ट्रकों का आवागमन होता है। यह गोवर्धन और राजस्थान का बॉर्डर इलाका है। जहां अधिकांश पुलिस की नाकाबंदी रहती है। तूड़ी के ट्रक ज्यादातर रात को ही निकलते हैं। इस दौरान ट्रक वालों से अवैध वसूली की जाती है। यह अवैध वसूली एक प्राइवेट व्यक्ति करता है। वीडियो में प्राइवेट व्यक्ति ट्रक ड्राइवरों से पैसे लेते साफ़ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति कल रात को बनाया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। डीग जिले और गोवर्धन के बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस के बैरियर लगे हैं। ज्यादातर यहां पर नाकाबंदी रहती है। यहां से आने वाले वाहनों को चेक किया जाता है। इस दौरान जो ट्रक यूपी की सीमा में जाता है या फिर राजस्थान की सीमा में आता है उससे अवैध रूप से वसूली की जाती है। लेकिन इसके बारे में सभी डीग जिले के सभी अधिकारियों को पता है। उसके बाद भी ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *