बिजनेसमैन के बेटे को बंधक बनाकर 75 लाख की लूट:जयपुर में हथियारों के साथ फ्लैट में घुसे बदमाश, रुपए से भरा बैग चौथी मंजिल से नीचे फेंका

जयपुर में सोमवार साम 5 बजे हथियारबंद बदमाशों ने फ्लैट में घुसकर बिजनेसमैन को लूट लिया। बदमाशों ने फ्लैट में व्यापारी के बेटे को बंधक बनाकर 75 लाख रुपए लूट लिए। करीब 10 मिनट में रुपयों से भरा बैग कार में डालकर तीनों बदमाश फरार हो गए। विधाकयपुरी थाना पुलिस ने सूचना पर शहरभर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- गोपालबाड़ी विधाकयपुरी में गोपाल टॉवर अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर शराब और प्रॉपर्टी कारोबारी संतोष पूनिया का फ्लैट है। मंगलवार शाम को व्यापारी के फ्लैट पर उनका 12वीं क्लास में पढ़ने वाला बेटा ही मौजूद था। शाम करीब 5 बजे लूट के मकसद से तीन बदमाश फ्लैट पर पहुंचे। बैल बजाने पर बेटे ने खोला। गेट खुलते ही तीनों बदमाश हथियार के दम पर अंदर घुस गए। गोली मारने की धमकी देकर रुपए के बारे में पूछा। बेटे को बंधक बनाया। इसके बाद बदमाश अलमारी और तिजोरी में रखे 75 लाख रुपए एक बैग में रख लिए। बालकनी से नीचे फेंका बैग इसके बाद बैग को बालकनी से नीचे फेंक दिया। तीनों बदमाश सीढ़ियों से दौड़कर आए। कुछ दूरी पर खड़ी अल्टो कार में तीनों बदमाश रुपए से भरा बैग डालकर फरार हो गए। पीड़ित शराब कारोबारी के बेटे ने पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार अपार्टमेंट के बाहर ही पार्क कर रखी थी। बदमाश करीब 10 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस विधायकपुरी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी करवाने के साथ ही आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालना शुरू किया। पुलिस की कई टीमों को लुटेरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टास्क दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *