बाड़मेर में प्री मानसून की मूसलाधार बारिश, सड़के हुई लबालब:दिनभर उमस के बाद बरसे बादल, रुक-रुक बारिश का दौर जारी

रेगिस्तानी में भीषण उमस के बाद मंगलवार शाम को पहली बार प्री मानसून की बारिश हुई। सुबह से उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया, अचानक मौसम बदल गया। हवाओं के साथ तेज बारिश का शुरू हुआ। रुक-रुक रात को भी चलता रहा। बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गई। शहर में चारों तरफ पानी भर गया। कच्ची बस्तियों में पानी भर गया। वहीं शास्त्री नगर और रेन बसेरा का अंडरब्रिज पानी से भर गया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने कल भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दरअसल जून माह में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला। लू और गर्मी का असर मई माह की अपेक्षा कम रहा। लेकिन उमस ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए। वहीं, तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.3 से मामूली गिरकर 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री से चढ़कर 32.5 डिग्री दर्ज किया गया है। बीते एक वीक से आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है लेकिन बिन बरसे बादल लौट रहे थे। मंगलवार को भी सुबह से आसमान में बादल छा गए और दिनभर बादलों की आवाजाही हो रही थी। वहीं उमस ने लोगों को पसीने तरबतर कर दिया। आज को करीब 5 बजे अचानक मौसम बदला और हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक चली बारिश से सड़के पानी से लबालब हो गई। शहर के रॉय कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, हाई स्कूल, अहिंसा सर्किल, कलेक्टर बंगला के पास सड़कें पानी से लबालब हो गई। वहीं पहली बारिश होने पर बच्चों ने स्नान करके लुप्त उठाते नजर आए। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *