बस कॉलेज छात्रा घसीटते हुए 100 मीटर ले गई:CCTV:डॉक्टर के पैर फ्रैक्चर हो गए, छात्रा कॉलेज से मार्कशीट लेकर निकली थी

अलवर शहर के GD कॉलेज के पास कॉलेज छात्रा व एक डॉक्टर को लोक परिवहन बस ने टक्कर दी। कॉलेज छात्रा को तो बस 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गए। एक्सीडेंट के अगले दिन घटना का CCTV सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि टक्कर के बाद बस स्कूटी सहित छात्रा को घसीटते हुए ले गई। छात्रा गंभीर घायल हुई है। जिसे मंगलवार को जयपुर रैफर कर दिया। वहीं डॉक्टर के दोनों हाथ फ्रैक्चर हुए हैं। बेतरतीब रोड के बीच में मनचाहे जहां खड़े होने से यह हादसा हुआ है। आमजन की मांग है कि जिम्म्ेदारों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए। नयाबास सर्किल पर बसों का अवैध रूप से खड़ा होना बंद होना चाहिए। अलवर शहर के 60 फीट रोड ठाकर वाला कुआं निवासी छात्रा शालिनी पुत्री सुभाष चंद सोमवार दोपहर को जीडी कॉलेज में मार्कशीट लेने आए थी। 3 बजकर 7 मिनट पर वह अपनी दोस्त को छोड़ने के बाद वापस घर लौट रही थी। जीडी कॉलेज से थोड़ी दूर जिला परिषद रोड की तरफ से छात्रा आ रही थी। एसएमडी सर्किल की तरफ से बस आ रही थी। जैसे ही छात्रा मुख्य रोड पर चढ़ी तब बस ने टक्कर मार दी। बस मौके पर रुकी नहीं। छात्रा को स्कूटी सहित घसीट ले गई। आयुर्वेदिक डॉक्टर विजय सिंह यादव थानागाजी से ड्यूटी करके ज्योतिराव फुले सर्किल से एसएमडी सर्किल की तरफ आ रहे थे। पहले छात्रा को टक्कर दी। छात्रा को घसीटते हुए ले गया। तभी सामने बाइक पर आ रहे डॉक्टर को टक्कर दी। टक्कर से डॉक्टर दूर जाकर गिरा। जिसके दोनों हाथ फ्रैक्चर हैं। जिसका सोलंकी अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं छात्रा को जयपुर रैफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *