बजट में ईआरसीपी-जल जीवन मिशन के लिए मांगा पैसा:केन्द्रीय बजट पर चर्चा के लिए बैठक में डिप्टी सीएम ने रेल प्रोजेक्ट्स, हाइवे को जल्द पूरा करवाने की मांग

केन्द्र में मोदी सरकार जल्द अपना बजट पेश करने वाली है। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने सभी राज्यों से अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा की और बजट के लिए उन पर सुझाव और प्रस्ताव मांगे। इसके लिए आज दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राजस्थान की डिप्टी सीएम और फाइनेंस मिनिस्ट दिया कुमारी ने प्रदेश की तीन रेल परियोजनाओं, ईआरसीपी, प्रमुख नेशनल हाइवे और जल जीवन मिशन के लिए ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग देने की मांग की। बैठक में राजस्थान के सुझाव और प्रस्ताव को रखते हुए दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों में पीने और सिंचाई के लिए मौजूदा राज्य सरकार ने “पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना’ पर काम शुरू करने की घोषणा की है, जिस पर केन्द्र से सहयोग की जरूरत है। इस योजना पर जल्द काम शुरू करवाय जा सके, इसके लिए इस बजट में घोषणा करने की मांग की है। इसी के साथ दिया कुमारी ने पिछले 5 सालों में राजस्थान में संचालित “जल जीवन मिशन’ की प्रगति रिपोर्ट केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखते हुए इस मिशन को अधिक मजबूती देने तथा इसके लक्ष्यों को हासिल करने के लिए केंद्र सरकार से और अधिक सहयोग राशि देने की मांग की। तीन रेल परियोजनाओं के लिए बजट मांगा
दिया कुमारी ने बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री के समक्ष राजस्थान में लंबित 3 प्रमुख रेल परियोजनाओं के लिए भी बजट मांगा है। इसमें डूंगरपुर-रतलाम ट्रेक वाया बांसवाड़ा के लिए प्रमुखता से है। ताकि इन परियोजनाओं को जल्द मूर्त रूप देकर राजस्थान के दूरस्थ इलाकों में रेल कनेक्टिविटी दी जा सके। इसके साथ उन्होंने मौजूदा नेशनल हाइवे जिन पर राज्य में काम चल रहा है उनके प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए भी बजट में सहयोग देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *